आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच बुधवार को तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगे। आप ने दावा किया कि बीजेपी मतदान केंद्रों के पास पैसे बांट रही है, जबकि दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आप फर्जी मतदान करा रही है। आप ने पैसे बांटने का वीडियो जारी किया है। यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ने मतदाताओं को धमकाने और फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है।