आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच बुधवार को तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगे। आप ने दावा किया कि बीजेपी मतदान केंद्रों के पास पैसे बांट रही है, जबकि दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आप फर्जी मतदान करा रही है। आप ने पैसे बांटने का वीडियो जारी किया है। यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ने मतदाताओं को धमकाने और फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है।
अतिसंवेदनशील क्षेत्र राष्ट्रपति भवन के पास बूथ न.27 N ब्लॉक में BJP के गुंडे पैसे बाँट रहे थे मैं पहुँचा तो भाग गये।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 5, 2025
दिल्ली में चुनाव हो रहा है की मज़ाक़ हो रहा है।@ECISVEEP @CPDelhi pic.twitter.com/NEIxgElyrZ
एक्स पर एक पोस्ट में आम आदमी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा जंगपुरा की एक इमारत में मतदाताओं को पैसे बांट रही है। उसने वहां का वीडियो भी जारी किया है। आप ने कहा- "जंगपुरा में बीजेपी खुलेआम मतदाताओं को एक इमारत में ले जा रही है और पैसे बांट रही है।"
इस घर में BJP कैंडीडेट पैसा बँटवा रहा था। चुनाव आयोग इस घर पर रेड क्यों नहीं डाल रहा? https://t.co/O6JyKULJj8
— Manish Sisodia (@msisodia) February 5, 2025
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि इमारत से पैसे बांटने के आरोप साबित नहीं हो सके हैं। स्थिति नियंत्रण में है और भ्रम दूर हो गया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर राष्ट्रीय राजधानी में फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया। सचदेवा ने कहा- “दिल्ली में परिवर्तन की लहर है। लोग भ्रष्ट सरकार के खिलाफ वोट कर रहे हैं. अब, यह 'आप-दा' - 'फर्जी' सरकार इस हद तक आ गई है कि वह फर्जी मतदान की सुविधा दे रही है।''
उन्होंने कहा, "हमारे पास जो जानकारी है वह यह है कि कस्तूरबा नगर निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को फर्जी वोट डालते हुए पकड़ा गया था... मैं दिल्ली के लोगों से उनकी (आप) रणनीति के प्रति सतर्क रहने और पीएम मोदी के विकसित भारत और विकसित दिल्ली के संकल्प को पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं...''
ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों… pic.twitter.com/mNyIGKjrpL
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
मिल्कीपुर में गड़बड़ी का आरोप
चुनाव गड़बड़ी को लेकर अखिलेश यादव ने एक्स पर एक और ट्वीट किया। इसमें फोटो भी शामिल हैं। यादव ने दावा किया कि पुलिसकर्मी मिल्कीपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की आईडी की जांच कर रहे थे। ताकि उनमें "डर पैदा किया जा सके।" एक्स पर एक पोस्ट में, यादव ने एक मतदान केंद्र के बाहर एक व्यक्ति के आईडी कार्ड की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी की तस्वीर साझा की।
चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे… pic.twitter.com/dLlLXal24h
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करण नैय्यर ने कहा कि तस्वीर में पुलिसकर्मी एक पोलिंग एजेंट के आईडी कार्ड की पुष्टि कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारी मतदाताओं के पहचान दस्तावेजों की जांच नहीं कर रहे हैं।
अपनी राय बतायें