देश के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामलों में एकाएक तेज़ी आने पर केंद्र ने आठ राज्यों को तुरंत कदम उठाने को कहा है। 14 शहरों में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी के बाद केंद्र ने यह चेतावनी दी है। कोरोना के ये मामले तब बढ़ रहे हैं जब देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन का संक्रमण फैल चुका है।