देश के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामलों में एकाएक तेज़ी आने पर केंद्र ने आठ राज्यों को तुरंत कदम उठाने को कहा है। 14 शहरों में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी के बाद केंद्र ने यह चेतावनी दी है। कोरोना के ये मामले तब बढ़ रहे हैं जब देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन का संक्रमण फैल चुका है।
हाल के दिनों में दिल्ली और मुंबई में कोरोना मामलों में अधिक बढ़ोतरी देखी गई है। इनके अलावा गुड़गांव, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में भी मामले काफ़ी ज़्यादा आने लगे हैं। मुंबई में 2,510 मामले दर्ज किए गए हैं जो एक दिन पहले की तुलना में 82 फ़ीसदी ज़्यादा हैं। जबकि दिल्ली में 923 मामले हैं जो एक दिन पहले की तुलना में 86 फ़ीसदी ज़्यादा हैं। बेंगलुरु में 400, कोलकाता में 540 और चेन्नई में 294 संक्रमण के मामले पाए गए।
15 से 21 दिसंबर के बीच हरियाणा के गुरुग्राम में 194 कोविड मामले दर्ज किए गए। 22 से 28 दिसंबर के सप्ताह में यह संख्या बढ़कर 738 हो गई।
पूरे देश में पिछले 24 घंटों में 13,154 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि मंगलवार को 6,358 केस आए थे। यानी दो दिन में ही दोगुने से ज़्यादा केस आ गए। आज तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 961 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि दो दिन पहले तक 653 मामलों की ही पुष्टि हुई थी। ओमिक्रॉन के अधिकतर मामले भी शहरों में ही आ रहे हैं। इसके भी मामले सबसे ज़्यादा दिल्ली में और फिर मुंबई में आए हैं।
8 ज़िलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज़्यादा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 'भारत में पिछले सप्ताह औसतन 8,000 से अधिक मामले प्रति दिन दर्ज किए गए। कुल मिलाकर मामले की पॉजिटिविटी दर 0.92% है। 26 दिसंबर से, देश में रोजाना 10,000 मामले सामने आ रहे हैं।'
लव अग्रवाल ने कहा कि 'मिजोरम के 6 जिलों, अरुणाचल प्रदेश के एक जिले, पश्चिम बंगाल के कोलकाता सहित 8 जिलों में 10% से अधिक की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर नोट की जा रही है। 14 जिलों में साप्ताहिक मामले की पॉजिटिविटी दर 5-10% के बीच है।'
अपनी राय बतायें