पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन के बीच केरल के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एनसी अस्थाना ने विवादित बयान दे दिया है। अस्थाना ने चेतावनी दे डाली कि यदि ज़रूरी हुआ तो विरोध करने वाले पहलवानों के खिलाफ पुलिस गोलियों का इस्तेमाल कर सकती है। अस्थाना के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई। अस्थाना के बयान पर लोगों ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि इस रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी ने अपने समय में कैसी नौकरी की होगी! कुछ ने पूछा कि अस्थाना कितने लोगों को मारोगे।
इस बीच अस्थाना के ट्वीट के जवाब में गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पुनिया ने भी कह दिया कि वह अपने सीने पर गोलियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पूछा कि वह बताएँ कि कहाँ पर गोली खाने आना है।
ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहाँ आना है गोली खाने… क़सम है पीठ नहीं दिखाएँगे, सीने पे खाएँगे तेरी गोली। यो ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो यो भी सही। https://t.co/jgZofGj5QC
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 29, 2023
तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद एनसी अस्थाना ने अब सफ़ाई दी है और उन्होंने कहा है कि उन्होंने तो यह कहा था कि क़ानून व्यवस्था तोड़ने वालों पर बल प्रयोग पुलिस का क़ानूनी अधिकार है। उन्होंने ट्वीट किया है, 'कानून व्यवस्था तोड़ने वालों पर बल प्रयोग (जो जान लेने तक जा सकता है) पुलिस का कानूनी अधिकार है। मैंने केवल पुलिस के कानूनी अधिकार के बारे में ज्ञान दिया और कुछ लोग उस पर ऐसे रियेक्ट कर रहे हैं जैसे मैंने धमकी दी हो। मैं कौन सा अब सर्विस में हूँ? अजब मूर्खता है! ज्ञान भी न दूं?'
गोली मारने के बयान वाले अस्थाना के ट्वीट का क्या मतलब है, यह खुद ही समझा जा सकता है। यदि उनके इस बयान से इतर बात करें तो उनके दूसरे ट्वीट भी पहलवानों के प्रदर्शन पर ऐसी ही टिप्पणियाँ करते रहे हैं। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा था, 'आज बहुत शुभ मुहूर्त था। बड़े दिनों से गंदगी फैला रखी गई थी। दिल्ली पुलिस को बहुत बधाई कि गंदगी को घसीट कर गंदगी की तरह ही फेंका। आ हा हा हा... पुलिस जब अपने अधिकारों का उचित प्रयोग करती है तो अच्छा लगता है। स्वयं भगवान कृष्ण ने कहा है, दंडो दमयताम् अस्मि--दुष्टों के लिये मैं दंड हूं।'
महिला पहलवानों पर रविवार को सख्ती वाले एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए अस्थाना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'हा हा हा। मज़ा आ गया! थोड़ी पिटाई हो जाती तो और भी अच्छा लगता।'
Ha ha ha. Maza aa gaya! Thoda pitai ho jati to aur bhi acchha lagta. https://t.co/U3BOzMDlOH
— Dr. N. C. Asthana, IPS (Retd) (@NcAsthana) May 28, 2023
This former policeman NC Asthana was penalised by twitter for hate speech he was involved in and reappeared with hate speech and murderous threat to players.
— Prashant Tandon (@PrashantTandy) May 29, 2023
Reported his tweet.
प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है, 'पूर्व आईपीएस अधिकारी, अब एक पूर्णकालिक अभद्र व्यक्ति। ऐसी नेक सेवाओं के लिए हमारे देश का प्रशिक्षण कहाँ और कब गलत हो गया?'
Former IPS officer, now a full time foul mouthed human.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 28, 2023
Where & When did our country’s training for such noble services go so wrong? pic.twitter.com/KPTxiQehmN
ये पूर्व IPS अफसर @NCAsthana जो बोल रहा है वह सीधा-सीधा हेट स्पीच है....
— Abhishek Anand Journalist 🇮🇳 (@TweetAbhishekA) May 29, 2023
और सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के तहत पुलिस को इस आदमी पर FIR करनी ही होगी...
ये आदमी जहां भी रहता हो, वहां की पुलिस को टैग कर दीजिए....@DelhiPolice @TheKeralaPolice @SakshiMalik @BajrangPunia… pic.twitter.com/cOezEuvST7
Dr NC Asthana को देखकर लगता है यूपीएससी में भी घुस चलता होगा। ऐसा सड़कछाप व्यक्ति ड्यूटी के दौरान क्या क्या करता होगा? इतना बड़ा कॉप है तो एक एक हाथ पहलवानों से लड़ ले बाक़ी महिला पहलवान ही इस कीड़े के लिए काफ़ी हैं। pic.twitter.com/WvUtV4gzGt
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) May 28, 2023
धर्मवीर शर्मा नाम के यूज़र ने लिखा है, '...शायद चुनावों में टिकट की चाहत है या फिर दुबारा से कोई सरकार के रहमोकरम से कोई मलाईदार पोस्ट चाह रहा है।'
इस #रिटायर्ड #आईपीएस अधिमारी ने अपने समय में कैसी नोकरी की होगी ?.... सोचिएगा जरूर...
— Dharamvir Sharma (@DharamvirNews) May 29, 2023
शायद चुनावों में टिकट की चाहत है या फिर दुबारा से कोई सरकार के रहमोकरम से कोई मलाईदार पोस्ट चाह रहा है#WrestlersProtest#NewParliament#IStandWithMyChampions@NcAsthana https://t.co/xKExB1ZUfL
बता दें कि महिला पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ यानी डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में संगीता फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया जैसे पहलवान शामिल हैं। कम से कम 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। लंबे समय से वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद एफ़आईआर दर्ज की गई है। लेकिन महिला पहलवान उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं। वे आरोप लगा रहे हैं कि क्योंकि बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी के सांसद हैं इसलिए मोदी सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है।
अपनी राय बतायें