लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव चर्चा में हैं। उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ जंग का एलान करते हुए अलग दल बनाने और अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है। इससे पहले उत्तर प्रदेश में मुलायम परिवार में हुई पारिवारिक जंग में शिवपाल यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने के बाद अपनी पार्टी बना ली थी और 2019 के चुनाव में वह अलग से राजनीतिक दाँव आजमा रहे हैं।