पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और 11 दिसंबर को पता चलेगा कि किसको मिलेगी कुर्सी और किसे मिलेगा वनवास। लेकिन आज शाम जो एग्ज़िट पोल आए हैं, उनसे कुछ-कुछ संकेत मिलता है कि कहाँ किसके सत्ता में आने की ज़्यादा संभावना है। आइए, नीचे देखते हैं एग्ज़िट पोल के राज्यपाल अनुमान।मध्य प्रदेश में काँटे की टक्कर
एग्जि़ट पोल से साफ़ संकेत मिलता है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काँटे की टक्कर है। लेकिन कांग्रेस को हल्की बढ़त मिलती दिख रही है। कुल सात पोल में चार में कांग्रेस और दो में बीजेपी को आगे दिखाया गया है, एक में बराबर का मामला है। पोल के औसत के मुताबिक़, राज्य में कांग्रेस को 108 से 115 सीटें मिलने की संभावना है जबकि बीजेपी को यहां 105 से 112 सीटें मिल सकती हैं। बहुजन समाज पार्टी सिर्फ़ 2 सीटों पर रुक सकती है। दोनों बड़ी पार्टियाँ बहुमत यानी 115 सीटों के टारगेट के क़रीब हैं। चूँकि एग्ज़िट पोल के अनुमानों में दस-पाँच का प्लस-माइनस हो सकता है, इसलिए कुछ भी सीटें इधर-उधर हुईं तो कोई भी दल बाज़ी मार सकता है। अनुमानों से ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश में ऐंटी-इन्कम्बेन्सी का बहुत असर नहीं पड़ रहा है हालाँकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस से इतनी कड़ी चुनौती पहले कभी नहीं मिली।
EXIT POLL : राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, मध्य प्रदेश फँसा, तेलंगाना में TRS
- एग्ज़िट पोल
- |
- 29 Mar, 2025
पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और अब बारी एग्जिट पोल की है। देखते हैं पाँच राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे क्या कहते हैं।
