चुनावों में मतदान के बाद एग्ज़िट पोल को लेकर काफ़ी चर्चा रहती है कि फ़लाँ चैनल के एग्ज़िट पोल में क्या रहा और फलाँ के में क्या। चुनाव के बाद जो एग्ज़िट पोल आए थे, उनमें इतना अंतर था कि चार को ग़लत और एक को सही निकलना था। अब जो सही निकला, वह कह सकता है कि हमने सही भविष्यवाणी की थी। लेकिन हम तो यही कहेंगे कि एग्ज़िट पोल यानी लगे तो तीर, नहीं तो तुक्का।
सटीक भविष्यवाणी करने के लिए जाना जाने वाला टुडेज़ चाणक्या भी छत्तीसगढ़ में निशाने से बहुत दूर रहा।