पीएलए ने की पुष्टि
किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने हॉटलाइन से भेजे गए संवाद का जवाब दिया है और कहा है कि उनकी तरफ ये लोग पाए गए हैं। उन्हें वापस भारत को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।China's PLA has responded to the hotline message sent by Indian Army. They have confirmed that the missing youths from Arunachal Pradesh have been found by their side. Further modalities to handover the persons to our authority is being worked out.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 8, 2020
हुआ क्या था?
इस पूरे मामले की शुरुआत दो दिन पहले पूर्वी अरुणाचल के सांसद तापिर गाओ के ट्वीट से हुई। उन्होंने कहा था कि 'अपर सुबनिसिरी ज़िले में मैकमोहन लाइन के सेरा 7 से पीएलए के लोगों ने तागिन समुदाय के 5 युवकों का अपहरण कर लिया। ऐसा मार्च में भी हुआ था।'China has never recognized so-called "Arunachal Pradesh," which is China's south Tibet region, and we have no details to release yet about question on Indian army sending a message to PLA about five missing Indians in the region: Chinese FM spokesperson Zhao Lijian pic.twitter.com/PqFdV5zp60
— Global Times (@globaltimesnews) September 7, 2020
अपनी राय बतायें