बीजेपी ने आंध्र प्रदेश में 'ऑपरेशन लोटस' शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत बीजेपी ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के चार राज्यसभा सदस्यों को अपना बना लिया है। यह ऑपरेशन यहीं नहीं रुकने वाला है। अब बीजेपी की नज़र टीडीपी के विधायकों पर है। इसके साथ ही बीजेपी दक्षिण भारत के दूसरे राज्यों में भी ऑपरेशन लोटस चलाने की तैयारी में है। बता दें कि इस ऑपरेशन की शुरुआत बीजेपी ने कर्नाटक में 2008 में की। हालाँकि शुरुआत में यह बीजेपी के चुनाव प्रचार का हिस्सा था, लेकिन बाद में इसका नाम जोड़-तोड़ करके सरकार बनाने से जुड़ गया।