तमिलनाडु में रुपये के प्रतीक '₹' को लेकर एक नया सियासी विवाद छिड़ गया है। डीएमके सरकार ने अपने आगामी बजट के लोगो से देवनागरी रुपये के प्रतीक को हटाकर तमिल रुपये के अक्षर को शामिल किया है। इसको बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बना दिया है।
रुपये के प्रतीक पर सियासी घमासान क्यों, एकता का सवाल या क्षेत्रीय राजनीति?
- विश्लेषण
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 14 Mar, 2025
रुपये के प्रतीक ₹ को लेकर तमिलनाडु में सियासी घमासान क्यों मचा है? क्या यह भारत की एकता का सवाल है या क्षेत्रीय राजनीति से जुड़ा विवाद? जानें इस मुद्दे के पीछे की राजनीति और विभिन्न दलों की राय।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर बजट लोगो में देवनागरी रुपये के प्रतीक '₹' को तमिल रुपये के अक्षर से बदलने को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे क्षेत्रीय अहंकार और अलगाववादी भावनाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। यह विवाद तब सामने आया जब शुक्रवार को डीएमके सरकार बजट पेश किए जाने से पहले तमिलनाडु में भाषा नीति को लेकर बहस गर्म है।