राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कथित तौर पर काले कारनामों को समेटे हुई एक लाल डायरी चुनाव चर्चा में है। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी सीकर की रैली में लाल डायरी का ज़िक्र कर स्थानीय नेताओं को टूलकिट दे गये हैं। उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने की अपनी योजना को लाल डायरी के सामने कर दिया है। उनका कहना है कि मोदीजी को लाल सिलेंडर, लाल टमाटर और इसके कारण लाल हो रही जनता को जवाब देना चाहिए। हैरानी की बात है कि लाल डायरी के मुद्दे पर गहलोत को सचिन पायलट का भी साथ मिला है जिनका कहना है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है लिहाजा फालतू के विषय उठा रही है।
चैनल के सर्वे में 46 फीसद लोगों का कहना है कि लाल डायरी से इसके खोजी कांग्रेस विधायक राजेन्द्र गुढ़ा को लाभ होगा जबकि 45 फीसद की राय उलट है। बीजेपी लाल डायरी के बड़े बड़े कट आउट के साथ मोर्चे निकाल रही है तो कांग्रेस ने राजेन्द्र गुढ़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है। इस बीच पता चला है कि जांच एजेंसियाँ लाल डायरी का पता लगाने में जुट गयी हैं। हैरानी की बात है कि राजेन्द्र गुढ़ा मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद भी लाल डायरी का राज बाहर नहीं ला रहे हैं, बीजेपी का कहना है कि लाल डायरी का राज कांग्रेस की हार के बाद ही सामने आएगा।
मजेदार बात है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि डायरी में दरअसल वसुंधरा राजे शासन में हुए घोटालों का जिक्र भी किया गया है।
जितने मुंह उतनी बातें। लेकिन मोदीजी को मजा आ रहा है। बैठे-बिठाए गहलोत सरकार को भ्रष्टाचार के खिलाफ मुद्दा मिल गया है। गहलोत को मोदी पर महंगाई नहीं रोक पाने का आरोप लगाने का बहाना मिल गया है।
कुल सार यह है कि क्या लाल डायरी मोदी को राजस्थान विधानसभा चुनावों की जीत और उसके बाद लोकसभा की सभी 25 सीटें दिलवाने में कामयाब होगी?
नब्बे के दशक में जैन डायरी चर्चा का विषय बनी थी। जैन हवाला केस उस समय के प्रधानमंत्री नरसिंह राव का सिरदर्द बना रहा लेकिन यह दर्द इतने लंबे समय तक रहा कि दर्द ही दवा बन गया। ‘मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी कि आसान हो गयी’ की तर्ज पर।
जिन नेताओं के नाम कोड में जैन बंधुओं की डायरी में दर्ज थे वह सब चपेटे में आए क्योंकि ‘सियासी होली में भ्रष्टाचार के सात रंगों में सभी दल और नेता एक साथ हैं’ का भाव देने के लिए जैन डायरी के नाम लीक करना ज़रूरी हो गया था। आडवाणीजी ने संसद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में लौट कर आए, देश के गृहमंत्री भी बने लेकिन भारत का सबसे बड़ा सबसे शक्तिशाली पुलिसवाला भी तब जैन डायरी का भंडाफोड़ नहीं कर पाया। सियासत का हिस्सा बनने वाली डायरी का अपना अलग प्रताप होता है। यह बात फिर से साबित हुई।
आज कल भी कोई डायरी रखता है क्या? लिखता है क्या? लालाजी ने भी लाल रंग के बहीखाते लैपटॉप में बदल दिये हैं। सरकारी दफ्तरों में लालफीताशाही फाइलें ई-फाइलें हो रही हैं। लेकिन इस बीच कुछ फाइलों का फिल्मीकरण हुआ है। कुछ फिल्मी फाइलें सामने आने लगी हैं जिसका राजनीतिक दल अपनी अपनी सुविधानुसार फायदा उठाने लगे हैं। कोई कश्मीर फाइल्स बनाकर करोड़ों कमाता है तो कोई गुजरात फाइल्स बनाने की धमकी देकर कमाई की संभावना तलाशने लगता है। खैर, ई-फाइल और लैपटॉप के युग में बहुत लंबे समय बाद कोई लाल डायरी सामने है। इस पर सियासत होती रहेगी, मीडिया लाल डायरी के राज पर रहस्य की परतें चढ़ाता रहेगा, लाल डायरी का कट आउट बनाने वालों को रोजगार मिलता रहेगा। डायरी सियासत के अनुभवी कांग्रेसियों को राजेश खन्ना का गाना याद आता रहेगा। ये लाल रंग कब मुझे छोड़ेगा… ( लाल रंग का मतलब बोतल वाले रंग से नहीं है।)
अंत में इतना ही कहना है कि हमारे यहां नेता और सत्तारुढ़ दल फाइलों की बात बहुत करते हैं लेकिन जब सूचना के अधिकार के तहत फाइल जनता को दिखाने की बात आती है तो रंग उड़ने लगता है। अगर सूचना के अधिकार के तहत सारी फाइलों, सारी डायरियों, सारी नोटिंग जनता की नजर में हो तो नेता नजरें चुराते नजर आएंगे।
अपनी राय बतायें