इन दिनों पश्चिम बंगाल प्रतिरोध की कई आवाजों से जूझ रहा है। नौ अगस्त को कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में हुए युवा डॉक्टर के  बलात्कार और हत्या की ख़बर ने पूरे प्रदेश को उबाल पर ला दिया है। लगातार लोग सड़कों पर हैं। अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। इस विरोध के केंद्र में युवा हैं। इन युवाओं में अधिकतर छात्र हैं जिनकी पुलिस से छिटपुट झड़प की ख़बरें भी लगातार आ रही हैं। इन घटनाओं को देखते हुए एक देजा वू होता है। साल 2005-06-07 का कोलकाता, सिंगूर और नंदीग्राम याद आता है। इस दौरान लगभग तीन दशक पुरानी कम्युनिस्ट सरकार राज्य में थी और ममता सड़कों पर... तीन आंदोलन और तीन अलग-अलग मुद्दे।