हाल ही में बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने 1990 में तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था। नीतीश का यह बयान, 'तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे', सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। लेकिन क्या वाक़ई नीतीश ने लालू को मुख्यमंत्री बनाया था? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमें 1990 के उस घटनाक्रम को समझना होगा जब बिहार की सियासत में उथल-पुथल मची थी।