loader
प्रतीकात्मक तस्वीर।

बीजेपी की 'सौगात-ए-मोदी' किट बिहार चुनाव से पहले सियासी चाल? 

ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप झेलती रहने वाली बीजेपी ने ईद के मौक़े पर देशभर के 32 लाख गरीब मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट देने की घोषणा की है। इस किट में खजूर, सेवइयाँ, ड्राई फ्रूट्स, चीनी और कपड़े जैसी चीजें शामिल होंगी। इसे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के 32 हज़ार पदाधिकारी 32 हज़ार मस्जिदों के ज़रिए ज़रूरतमंदों तक पहुँचाएँगे। 

यह वही बीजेपी है जिस पर अक्सर ध्रुवीकरण की राजनीति करने और सांप्रदायिक मुद्दों को भुनाने का आरोप लगता रहा है। हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने वाली पार्टी का यह क़दम कई सवाल खड़े करता है। क्या यह वास्तव में ग़रीब मुसलमानों की मदद का प्रयास है, या बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक सुनियोजित सियासी रणनीति?

ताज़ा ख़बरें

बीजेपी का यह दावा है कि 'सौगात-ए-मोदी' अभियान उसकी 'सबका साथ, सबका विकास' नीति का हिस्सा है। पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा, 'रमजान और ईद के पवित्र मौक़े पर ग़रीब मुसलमानों को त्योहार की खुशियाँ मनाने में मदद करना हमारा उद्देश्य है।' किट की क़ीमत 500 से 600 रुपये बताई जा रही है और इसे देशभर में बाँटने के लिए करोड़ों रुपये ख़र्च होंगे। लेकिन यह पहल उस बीजेपी से आ रही है जो अक्सर मुस्लिम समुदाय के प्रति सख़्त रुख के लिए जानी जाती है। नवरात्रि में मांस की दुकानों पर पाबंदी, बुलडोजर कार्रवाई और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर पार्टी का आक्रामक स्टैंड उसकी छवि का हिस्सा रहा है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या यह क़दम मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी स्वीकार्यता बढ़ाने की कोशिश है?

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, और यह राज्य बीजेपी के लिए बेहद अहम है। यहाँ मुस्लिम आबादी क़रीब 17% है, जो कई सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाती है। 

बीजेपी परंपरागत रूप से अपने हिंदुत्ववादी वोट बैंक पर निर्भर रही है, लेकिन हाल के वर्षों में उसने अल्पसंख्यक वोटों को साधने की कोशिशें भी तेज की हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में तीन तलाक़ क़ानून को मुस्लिम महिलाओं के लिए 'ईदी' के रूप में पेश किया गया था, जिसका पार्टी को कुछ हद तक फ़ायदा भी मिला। 
अब 'सौगात-ए-मोदी' किट को बिहार में राजद और एआईएमआईएम जैसे दलों के मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
विपक्ष ने इस क़दम को तीखी आलोचना का निशाना बनाया है। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा, 'बीजेपी का यह क़दम चुनाव से पहले मुस्लिम वोटरों को लुभाने की कोशिश है। ये वही लोग हैं जो लोगों को लड़वाते हैं, अब अचानक गरीबों की चिंता क्यों?' आरजेडी सांसद मनोज झा ने आजतक से कहा, 'प्रधानमंत्री जी को हर जगह अपनी तस्वीर छपवाने की एक आदत है। डेथ सर्टिफिकेट को छोड़कर हर जगह तस्वीर छपवा चुके हैं। सौगात बोलने से पहले आपको भी दुख होना चाहिए। यह राजतंत्र नहीं है, लोकतंत्र है। अगर अपने आप को बादशाह समझने लग गए हैं तो मैं क्या ही कहूं? ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में सरकार नहीं, सल्तनत चला रहे हैं।'
विश्लेषण से और

समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने तंज कसते हुए कहा, 'मुसलमानों को किट नहीं, इंसाफ और हक चाहिए। यह सिर्फ दिखावा है।' कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी इसे खारिज करते हुए कहा, 'शिक्षा, रोजगार और सम्मान की सौगात दें, किट से क्या होगा?' विपक्ष का मानना है कि यह क़दम बिहार में लालू यादव और ओवैसी जैसे नेताओं की सियासी जमीन को कमजोर करने की कोशिश है।

टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, 'मगरमच्छ का मुंह देखा है कभी? मगरमच्छ का मुंह देखो तो लगता है कि हंस रहा है लेकिन पास जाओ तो काट लेता है। इनके पास कुछ नहीं है दिखाने के लिए, इसलिए अब ये सौगात ए मोदी लाए हैं। ये मजाक है।'

बीजेपी के इस अभियान का असर दोतरफ़ा हो सकता है। एक ओर, यह गरीब मुसलमानों तक सीधे मदद पहुँचाकर पार्टी की छवि को नरम करने की कोशिश कर सकता है। दूसरी ओर, इसके पीछे सियासी मंशा को देखते हुए ध्रुवीकरण का ख़तरा भी बना हुआ है। बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा, 'हम सबका विकास चाहते हैं। विपक्ष सिर्फ़ डर फैलाता है, लेकिन मुसलमानों को लाभ मिले तो उसे जश्न मनाना चाहिए।' हालाँकि, अगर यह योजना सिर्फ़ चुनावी लाभ के लिए देखी गई, तो यह उल्टा भी पड़ सकता है।

ख़ास ख़बरें

'सौगात-ए-मोदी' किट बीजेपी की एक ऐसी पहल है, जो सतह पर सामाजिक समावेश का संदेश देती है, लेकिन इसके पीछे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ साफ़ नज़र आती हैं। यह क़दम कितना असरदार होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि मुस्लिम समुदाय इसे कितना स्वीकार करता है और विपक्ष इसका जवाब कैसे देता है। फिलहाल, यह साफ़ है कि बीजेपी अपनी पारंपरिक रणनीति से हटकर एक नया दाँव खेल रही है। क्या यह दाँव सफल होगा, या ध्रुवीकरण की राजनीति में उलझ जाएगा?

(इस रिपोर्ट का संपादन अमित कुमार सिंह ने किया है।)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विश्लेषण से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें