रूस के द्वारा किए गए हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र लगातार वीडियो जारी कर अपनी गुहार लगा रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। वीडियो में बेंगलुरु की रहने वाली 2 छात्राएं बता रही हैं कि यहां से भारतीयों को निकाला जाना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार से अभी तक किसी तरह की मदद नहीं मिल सकी है। वे लोग बंकरों में रुके हुए हैं और उन्हें मदद की जरूरत है।
बता दें कि यूक्रेन में 16000 भारतीय छात्र और नागरिक रहते हैं जो वहां रहकर पढ़ाई कर रहे हैं या व्यापार आदि करते हैं।
लगातार बमबारी
यूक्रेन की खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी की छात्रा लक्ष्मी ने एनडीटीवी को बताया कि वे लोग बेहद तनाव में हैं और उनके लिए यूक्रेन से बाहर निकलकर पड़ोसी देशों जैसे रोमानिया आदि तक पहुंचना असंभव है। लक्ष्मी ने कहा है कि यह लगभग 2000 किलोमीटर दूर है और हम यहां किसी नजदीकी सुपर मार्केट में तक नहीं जा सकते।
लक्ष्मी ने कहा है कि यहां पर लगातार बमबारी हो रही है और हमें यह भी नहीं बताया गया कि हम यहां से आगे कैसे जाएंगे।
पड़ोसी देशों में जा रहे लोग
निश्चित रूप से बड़ी संख्या में वहां फंसे भारतीय बेहद मुश्किलों में हैं। इसके अलावा यूक्रेन के नागरिक भी रूस की लगातार बमबारी के डर से पड़ोसी देशों पोलैंड, हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया आदि जाने पर मजबूर हैं।
ये लोग छोटे बच्चों और घर का थोड़ा बहुत सामान लेकर लगातार पड़ोसी देशों में पहुंच रहे हैं क्योंकि यूक्रेन के कई इलाकों में बमबारी हो रही है और दोनों देशों की सेनाओं के बीच जबरदस्त जंग चल रही है।
अपनी राय बतायें