ED official attacked in Sandeshkhali while investigating Ration scam. Media silence is concerning. We need transparency & accountability, not cover-ups. @BJP4Bengal @BanglaRepublic @ARanganathan72 @AmitShah#EnforcementDirectorate #StopTheSilence #BengalUnderAttack #WestBengal pic.twitter.com/I9bnu7SFJ5
— Ravi Shankar shaw🇮🇳 (@RDancer09) January 5, 2024
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले गुरुवार रात को ईडी के अधिकारियों पर उत्तरी 24 परगना जिले में उस समय हमला हुआ जब वे राशन मामले में शंकर आध्या और तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के घरों पर छापेमारी करने जा रहे थे।
ED arrested Shankar Adhya, former Bongaon Municipality Chairman & close aide of arrested #TMC minister Jyotipriyo Mullick in connection with PDS/Ration scam. He was arrested after 17 hours of questioning. ED sources say, close to Rs. 8.5 lac recovered from his in law’s house in… pic.twitter.com/O3OVVXco2O
— Pooja Mehta (@pooja_news) January 6, 2024
समाचार एजेंसियों द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में, आध्या को कथित तौर पर ईडी अधिकारियों द्वारा एक वाहन में ले जाते हुए देखा गया। एक बड़ी भीड़ ने उसे घेर रखा था। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात ईडी की एक टीम ने आध्या के ससुर के आवास पर छापा मारा था। वहां पर भीड़ जमा हो गई।
शेख शाहजहां उत्तर 24 परगना जिला परिषद के मत्स्य एवं पशु संसाधन अधिकारी होने के साथ-साथ संदेशखाली 1 के ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं।
ईडी अधिकारी एक कार में थे। आरोप है कि उस वाहन पर पथराव किया गया, जिससे चार पहिया वाहन की खिड़की के शीशे टूट गए। इस घटना में ई़ी के तीन अधिकारी कथित तौर पर घायल हो गए।
Shankar Adyo another #TMC leader who was former Chairman of #Bongaon Municipality has been arrested by @dir_ed for ration scam .While this leader was being taken out locals protested and #CRPF resorted to lathicharge .@CNNnews18 pic.twitter.com/qgTDYJoK9u
— Kamalika Sengupta (@KamalikaSengupt) January 6, 2024
ईडी ने कहा, "तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं क्योंकि भीड़ उन पर जानलेवा हमले के इरादे से बढ़ी थी... अन्य अधिकारियों को अपनी जान बचाने के लिए बिना तलाशी लिए घटनास्थल से भागना पड़ा क्योंकि भीड़ बहुत हिंसक हो गई थी।" हालांकि शनिवार सुबह ईडी ने अपने टारगेट चेयरमैन शंकर को गिरफ्तार कर लिया।
ईडी ने पहले ही इस मामले के सिलसिले में अक्टूबर में राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रियो मुलिक को गिरफ्तार कर लिया थाय़ ईडी ने शुक्रवार की घटना के बारे में कहा कि 800-1,000 लोगों की भीड़ ने ईडी अधिकारियों और उनके साथ आए 27 अर्धसैनिक बलों के जवानों पर लाठियों, पत्थरों और ईंटों से हमला किया, जबकि एजेंसी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। बयान में कहा गया है कि ईडी के वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ईडी का आरोप है कि शाहजहां शेख मंत्री ज्योतिप्रियो मुलिक का सहयोगी है।
ईडी टीम पर हमले की घटना के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्य सचिव बीपी गोपालिका, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती और पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को बुलाकर मामले पर रिपोर्ट मांगी। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम कानूनी राय ले रहे हैं।” उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को घटना की जानकारी दे दी गई है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने इस घटना को संविधान और देश के संघीय ढांचे पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा, ''संदेशखली में जो कुछ हुआ, मैं उसकी निंदा करता हूं। किसी राज्य में केंद्रीय एजेंसी पर हमला करने से ज्यादा घृणित कोई मुद्दा नहीं हो सकता। यह सिर्फ एक केंद्रीय एजेंसी की टीम पर नहीं बल्कि पूरे संविधान पर हमला है।”
अपनी राय बतायें