ममता बनर्जी को बरमूडा पहनने की सलाह देना पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष को बहुत ही महँगा पड़ रहा है। तृणमूल कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है और उन्हें 'विकृत मानसिकता वाला बंदर' तक कह दिया है।
मंगलवार को दिलीप घोष ने कहा था कि ममता बनर्जी अपने पैर दिखाना चाहती हैं तो साड़ी क्यों पहनती हैं, बरमूडा पहनें। दरअसल ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करते समय पैर में चोट लग गई। उनका और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि उन पर हमला किया गया था, वहीं बीजेपी का आरोप है कि ममता नाटक कर रही हैं।
क्या कहा है दिलीप घोष ने?
दिलीप घोष ने मंगलवार को पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,
“
"प्लास्टर बैंडेज काट दिया गया और उसकी जगह क्रेप बैंडेज लगा दिया गया। और वे अब अपना पैर सबको दिखाती फिरती हैं। वे साड़ी पहनती हैं, पर उनका एक पैर बाहर दिखता रहता है। मैंने कभी किसी को इस तरह साड़ी पहनते नहीं देखा है।"
दिलीप घोष, अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल बीजेपी
उन्होंने इसके आगे कहा, "यदि आप अपना पैर दिखाना ही चाहती हैं तो साड़ी क्यों, बरमूडा पहनें, ताकि सारे लोग अच्छी तरह देख सकें।"
टीएमसी का पलटवार
दिलीप घोष के इस बयान पर तृणमल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है, सांसद महुआ मोइत्रा ने घोष पर ज़ोरदार हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, "पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष आम सभा में पूछते हैं कि ममता दी ने साड़ी क्यों पहनी है, उन्हें अपना पैर अच्छी तरह दिखाने के लिए बरमूडा पहनना चाहिए।" उन्होंने इसके आगे कहा,
“
"और ये विकृत मानसकिता वाले अभावग्रस्त बंदर समझते हैं कि वे पश्चिम बंगाल को जीतने जा रहे हैं।"
महुआ मोइत्रा, सांसद, तृणमूल कांग्रेस
@BJP WB Pres asks in public meeting why Mamatadi is wearing a saree, she should be wearing “Bermuda” shorts to display her leg better
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 24, 2021
And these perverted depraved monkeys think they are going to win Bengal?
अपनी राय बतायें