loader

बंगाल : बीजेपी कार्यकर्ता लुंगी-टोपी पहन ट्रेन पर पथराव कर रहे थे, पकड़े गए

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता और उसके 5 साथियों को पकड़ा गया है, जो मुसलमानों की जालीदार टोपी और लुंगी पहन कर यानी मुसलमान होने का स्वांग कर ट्रेनों पर पथराव कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकते देखा तो पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Choose... से और खबरें

ट्रेन पर पथराव

मुर्शिदाबाद में स्थानीय अफ़सरों ने कहा कि राधामाधबतला गाँव के लोगों ने छह लोगों को सियालदह-लालगोला लाइन पर सियालदह जा रहे ट्रायल इंजन पर पत्थर फेंकते देखा तो उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ज़िला पुलिस सुपरिटेंडेंड मुकेश ने कोलकाता से छपने वाले अंग्रेज़ी अख़बार ‘द टेलीग्राफ’ से कहा :

पकड़े गए युवक का नाम अभिषेक सरकार है, वह 21 साल का है और बीजेपी का सदस्य है। युवकों ने दावा किया कि उन्होंने जालीदार टोपी और लुंगी वीडियो शूट करने के लिए पहनी थीं, जिसे वे अपने यूट्यूब चैनल पर डालना चाहते थे। पर अब तक हमें ऐसा कोई यूट्यूब चैनल नहीं मिला है।


मुकेश, एसपी, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल

अंग्रेजी अख़बार टेलीग्राफ़ के मुताबिक़, राधामाधबतला के स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने अभिषेक सरकार को बीजेपी की ओर से निकाली रैलियों में पहली पंक्ति में देखा है। वह श्रीशनगर गाँव के रहने वाले हैं।  

स्थानीय लोगों ने कहा, ‘जब हमने इन युवकों को रेल लाइन के पास कपड़े बदलते देखा तो हमें संदेह हुआ। हम अभिषेक को जानते हैं, वह इन दिनों काफ़ी मुखर हो चला है, इसलिए हमने उससे बात करने की सोची।’

बीजेपी ज़िला अध्यक्ष का इनकार

पुलिस ने यह भी कहा कि इन लोगों का एक और साथी था, जो भाग निकला। पुलिस वालों ने छह लोगों से बहरमपुर थाने में पूछताछ की है। बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने यह माना है कि अभिषेक सरकार पार्टी का सदस्य है। लेकिन बीजेपी के ज़िला अध्यक्ष गौरी शंकर घोष ने कहा कि अभिषेक पार्टी का सदस्य नहीं है। उन्होंने कहा, 'वह हमारी पार्टी का सदस्य नहीं है। हमें राधामाधबतला की घटना के बारे में पता नहीं है।’ 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी आशंका पहले ही जताई थी। उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता के रानी रासमणि रोड पर हुई जनसभा में कहा था कि बीजेपी के लोग टोपी-लुंगी पहन कर फोटो खिंचवाते हैं और पथराव करते हैं ताकि लोगों को उकसाया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे इस जाल में न पड़ें।

ममता बनर्जी ने कहा था : 

बीजेपी के जाल में मत पड़िए। वे इसे हिन्दू-मुसलमान लड़ाई में तब्दील कर देना चाहते हैं। हमें यह ख़ुफ़िया जानकारी मिली है कि बीजेपी के लोग जालीदार टोपियाँ खरीद रहे हैं। वे इसे पहन कर तोड़फोड़ करते हुए फोटो खिंचवा रहे हैं और फ़िल्म बनवा रहे हैं ताकि एक समुदाय को बदनाम किया जा सके।


ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम ब्ंगाल

मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही लोगों से यह भी अपील की कि वे सोशल मीडिया पर चल रहे दुष्प्रचार में न पड़ें। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी युवा पीढ़ी से अपील करती हूँ कि वो सोशल मीडिया पर चल रही सभी चीजों पर यकीन न करें। बीजेपी करोड़ रुपए खर्च कर झूठी ख़बरें और नकली वीडियो तैयार कर रही है ताकि हिंसा और नफ़रत फैलाई जा सके।’

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में एक चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए कहा था, ‘ये जो लोग आग लगा रहे हैं, टेलीविज़न पर जो तसवीरें दिखाई जा रही हैं, वे लोग कौन हैं, उन्हें उनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है।’
प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी की काफी आलोचना की गई थी और कहा गया था कि कपड़ों से पहचान होने की बात कह कर वे यह इशारा कर रहे हैं कि आग लगाने वाले मुसलमान हैं। 

प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी की काफी आलोचना की गई थी और कहा गया था कि कपड़ों से पहचान होने की बात कह कर वे यह इशारा कर रहे हैं कि आग लगाने वाले मुसलमान हैं। 

बता दें कि उत्तर बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदह, बहरमपुर ज़िलों में लोगों ने ट्रेनों पर पथराव किए, आग लगाई और रेल स्टेशनों पर तोड़फोड़ की है। ऐसे दसियों स्टेशनों पर किया गया है। बाद में राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर काबू पाया। अब वहाँ हिंसक वारदात नहीं हो रही है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें