ट्रंप पीछे हटने को तैयार नहीं, गरमाएगा ट्रेड वॉर?
- वीडियो
- |
- |
- 5 Apr, 2025
डोनाल्ड ट्रम्प के अप्रैल 2025 में लागू किए गए भारी टैरिफ ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में हलचल मचा दी है, जिसमें सभी आयात पर 10% और चीन जैसे देशों पर 50% तक टैरिफ है। विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि यह “लिबरेशन डे” नीति अमेरिकी GDP को 4% तक कम कर सकती है, आपूर्ति श्रृंखलाओं को बिगाड़ सकती है और मंदी ला सकती है। फिच रेटिंग्स का कहना है कि कई देश प्रभावित होंगे।