GDP आंकड़ों में जालसाजी: सबीर भाटिया
- वीडियो
- |
- |
- 9 Apr, 2025
हॉटमेल के सह-संस्थापक और तकनीकी दिग्गज सबीर भाटिया ने भारत की आर्थिक प्रगति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि देश अपनी जीडीपी यानी GDP के आंकड़ों को लेकर झूठ बोल रहा है। उनका आरोप है कि भारत की GDP गणना गलत है और यह वास्तविक प्रगति को नहीं दिखाती है। इसके बाद मोदी सरकार पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या भारत के विकास को लेकर मोदी सरकार जनता को गुमराह कर रही है? बता रहे हैं सत्य हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी सिंह.
- Indian Economy
- GDP
- Sawal Sheetal P Singh se
- Sabeer Bhatia