पीएम मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। मोदी ने पहली बार यहां से 2014 में चुनाव लड़ा था और देश के प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद वो 2019 का चुनाव जीते। विपक्ष अभी तक मोदी के मुकाबले कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं उतार सका है।
यह जानकारी तब सामने आई है जब लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा से मुकाबला करने के लिए इंडिया गठबंधन तो बन चुका है लेकिन इसके घटक दलों के बीच सीट-शेयरिंग और पीएम उम्मीदवार जैसे सवालों पर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।