छत्तीसगढ़ में मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला अभी भी सुर्खियों में है लेकिन इसी बीच यूपी के उन्नाव में एक यूट्यूबर पत्रकार शुभम शुक्ला का शव छत से लटकता पाया गया। परिवार ने इसे हत्या कहा है, जबकि पुलिस इसे खुदकुशी बता रही है। शुभम एक भाजपा नेता और उनके सहयोगियों पर स्टोरी कर रहे थे। फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों का जोखिम बढ़ता जा रहा है। पत्रकारों की सुरक्षा के मामले में पुलिस से लेकर कोर्ट तक के रवैये से हालात बिगड़ रहे हैं।