बिहार में आरजेडी के नेताओं और विधायकों की बयानबाजी आरजेडी-जेडीयू गठबंधन को भारी पड़ सकती है। यही वजह है कि आरजेडी ने अब अपने नेता को आज बुधवार को कारण बताओ नोटिस देकर अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाही है। जानिए पूरी बातः
सुधाकर सिंह का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव के नाम को आगे बढ़ाते हुए दिख रहे हैं। साथ ही वह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता की भी जोरदार पैरवी कर रहे हैं। सुधाकर सिंह ने क्या कहा है और उस पर जेडीयू के नेताओं ने क्या प्रतिक्रिया दी है।