विनोद कापड़ी की फ़िल्म ‘पायर’ का विश्व प्रीमियर एस्टोनिया की राजधानी टालिन के प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में हुआ। फ़िल्म को अवार्ड भी मिला। इस फिल्म को लेकर फ़िल्म समीक्षक, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रेस और फ्रांस में अंतरराष्ट्रीय प्रेस अकादमी डेस लुमिएरेस के सदस्य डेविड सांचेज़ ने विनोद कापड़ी से बातचीत के आधार पर एक रिपोर्ट छापी है। पढ़िए रिपोर्ट।