टमाटर का नाम ही बदनाम हो गया है। हाल यह है कि टमाटर की पहरेदारी पर जेल होने लगी। क्या ज़रूरी है टमाटर खाना? नहीं खाएंगे तो महंगाई से बच जाएंगे? आलोक जोशी के साथ आनंद प्रधान, हरवीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और राजेंद्र तिवारी।
प्याज की आँसू निचोड़ू क़ीमतों से लोगों को राहत मिल भी नहीं पाई है कि आलू के भाव बढ़ने लगे हैं। केंद्र सरकार ने जिस तरह प्याज के निर्यात पर रोक लगाई थी, उसी तरह आलू के आयात का फ़ैसला कर कीमतों को काबू में रखने की कोशिश तो कर रही है, पर सवाल उठता है कि उसे इस तरह के कृत्रिम प्रयास करने ही क्यों पड़ते हैं।