विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में विवादित बयान देने वाले जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ 13 दिसंबर शुक्रवार को महाभियोग प्रस्ताव पेश किया गया। उधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने जस्टिस यादव का रोस्टर भी बदल दिया है। अब उन्हें कम महत्व का काम सौंपा गया है। भारत के विपक्षी दलों ने जस्टिस शेखर के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने का फैसला किया है, जिसकी प्रक्रिया जारी है।