केंद्र सरकार से चौथे दौर की वार्ता भी विफल रहने के बाद आंदोलन कर रहे किसान बुधवार 21 फरवरी को दिल्ली के लिए कूच करने का ऐलान कर चुके हैं। किसानों का काफिला पंजाब-हरियाणा के विभिन्न बॉर्डरों से दिल्ली के लिए रवाना होगा।
केंद्र सरकार और आंदोलनरत किसानों के नेताओं के साथ रविवार की देर रात चौथे दौर की वार्ता हुई। खबर है कि दोनों पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल पर बातचीत हुई है। केंद्र सरकार ने किसानों को 4 फसलों मक्का, कपास, अरहर और उड़द पर एमएसपी देने का प्रस्ताव दिया है।