बीजेपी के वैचारिक मुखौटे आरएसएस ने जाति जनगणना का समर्थन किया है और कहा है कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है। इसका चुनाव में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार पर जाति जनगणना के लिए दबाव बनाए हुए थे। विपक्ष के दबाव में आरएसएस का झुकना पड़ा है। यह अलग बात है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद जाति जनगणना का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने समय-समय पर इसके खिलाफ बयान दिया है।