बर्नी सैंडर्स ने बीच रास्ते से अपने को जो बाइडेन के पक्ष में अमेरिकी राष्ट्रपति के लिये नवंबर में तय चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर हटा लिया। सैंडर्स कैपिटलिज्म के मक्का में समाजवाद की मशाल हैं जो पिछले पचास बरसों से उनके हाथों में अनवरत लपटें बिखेरती रही हैं। वे लोकप्रिय भी हैं और सम्मानित भी पर क्या वजह है कि वे बार्डर पर पहुँच कर दो बार वापस लौट आये। टेक्सस में विजया नाडार से पूछ रहे हैं शीतल पी सिंह।