समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि सपा सरकार दोबारा आई तो राज्य के सभी बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार को साल में 18000 रुपये मिलेंगे। उन्होंने समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू करने की घोषणा की। पेंशन योजना पहले के मुकाबले तीन गुणा ज्यादा होगी।
सपा प्रमुख ने समाजवादी पेंशन योजना सरकार बनने पर फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। इस पेंशन योजना को अखिलेश के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में शुरू किया गया था। लेकिन प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद समाजवादी पेंशन योजना बंद कर दी गई। अखिलेश ने कहा -
“
मेरे कार्यकाल में करीब 50 लाख परिवारों को समाजवादी पेंशन योजना का लाभ मिला था।
अखिलेश यादव, सपा प्रमुख
अखिलेश लगातार हर वर्ग के लिए कोई न कोई घोषणा रोजाना कर रहे हैं। दो दिन से उनका फोकस किसानों पर था। उन्होंने अन्न संकल्प लेते हुए बीजेपी को हटाने और भगाने का संकल्प लिया। उन्होंने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया। इसी तरह किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। इस सिलसिले में उनकी सबसे महत्वपूर्ण घोषणा किसानों के लिए हर फसल की एमएसपी की घोषणा।
बीजेपी ने अभी तक एक भी लोकलुभावन योजना की घोषणा नहीं की है। बीजेपी योगी सरकार के करीब पांच साल की उपलब्धियों को गिनवा रही है। लेकिन जनता में उन उपलब्धियों की चर्चा सपा के लोकलुभावन योजनाओं के मुकाबले कम है।
#WATCH | Firstly, I will congratulate her and I am happy that Samajwadi Party's ideology is expanding...Netaji (former UP CM Mulayam Singh Yadav) tried to convince her: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav after Aparna Yadav joined BJP pic.twitter.com/aA294cMeVJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 19, 2022
अपर्णा यादव को बधाई दी
अखिलेश ने अपर्णा यादव के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि मैं अपर्णा को बधाई देता हूं। समाजवादी पार्टी की विचारधारा अब बीजेपी में भी फैलेगी, जगह बनाएगी। नेताजी मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा जी को कई बार समझाया लेकिन वो नहीं मानीं। बहरहाल, मैं उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना करता हूं। बता दें कि मुलायम की दूसरी पत्नी से पैदा बेटे की अपर्णा बहू हैं।
अपनी राय बतायें