महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति और एमवीए दोनों पूरी तरह तैयार हैं। दोनों गठबंधनों का क़रीब-क़रीब सीट बँटवारा फाइनल हो चुका है। पढ़िए, सीट बँटवारे में किस गठबंधन में कौन सा दल फायदे में और कौन से गठबंधन का पलड़ा चुनाव में भारी हो सकता है।