महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति और एमवीए दोनों पूरी तरह तैयार हैं। दोनों गठबंधनों का क़रीब-क़रीब सीट बँटवारा फाइनल हो चुका है। पढ़िए, सीट बँटवारे में किस गठबंधन में कौन सा दल फायदे में और कौन से गठबंधन का पलड़ा चुनाव में भारी हो सकता है।
बेहतर सीट बँटवारा महायुति या एमवीए का? जानें किसका पलड़ा भारी
- विश्लेषण
- |
- |
- 25 Oct, 2024

महाराष्ट्र में दोनों गठबंधनों में सीट और टिकट का बँटवारा हो गया है। इससे काफी हद तक चुनाव की तस्वीर साफ़ दिखायी दे रही है। पढ़िए, दोनों गठबंधनों पर विश्लेषण।
महाविकास आघाड़ी
महाविकास आघाड़ी से सीट बँटवारे में सीनियर नेता शरद पवार का असर साफ़ दिखाई देता है। शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के बाद भी 96, 96, 96 का फार्मूला रखा था लेकिन कांग्रेस को लोकसभा सीट पर बढ़त मिली थी इसलिए उसने इसे नहीं माना। खींचतान के बाद आखिरकार कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला और उद्धव ठाकरे के कहने पर शरद पवार ने सीधे राहुल गांधी से बात की और फिलहाल 85, 85, 85 का फार्मूला बन गया। इसके अलावा 18 सीट सहयोगियों को देने की बात कही गई और 15 सीटें बाद में बांटी जायेगी। कहा जा रहा है कि कांग्रेस और शिवसेना को 92-92 सीटें मिलेंगी।