loader
आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसा।

आंध्र प्रदेश में ट्रेन पटरी से उतरी, 13 मरे, ड्राइवर की गलती

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से ओडिशा के रायगड़ा जा रही एक यात्री ट्रेन रविवार को विजयनगरम जिले में पटरी से उतर गई, जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 40 यात्री घायल हो गए।
रेल अधिकारियों ने मीडिया को बताया- “विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन के बीच पीछे की टक्कर हुई। हादसे में 3 कोच शामिल थे। दो ट्रेनें सिग्नल न होने की वजह से खड़ी थीं। पीछे से पैसेंजर ट्रेन ने जाकर टक्कर मारी। शायद ड्राइवर ने सिग्नल पर ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है, सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है। दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गईं।”
ताजा ख़बरें
रेलवे सूत्रों ने कहा कि यह हादसा मानवीय भूल का नतीजा था और लोको पायलट ने सिग्नलिंग पर ध्यान नहीं दिया। रविवार शाम घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में डिब्बे पटरी से उतरे हुए और लोगों की भीड़ लगी हुई दिखाई दे रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पटरी से उतरे और प्रभावित डिब्बों को छोड़कर बाकी जगह आधी रात तक साफ कर दी गई।
विजयनगरम जिला प्रशासन ने बताया कि सभी 40 घायल व्यक्ति आंध्र प्रदेश के हैं और उनमें से चार की हालत गंभीर है। रेलवे प्रवक्ता ने कल रात नौ लोगों की मौत की पुष्टि की थी। हालांकि सोमवार 30 अक्टूबर को यह संख्या 13 हो गई है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के निकटतम जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से जितनी संभव हो सके उतनी एम्बुलेंस भेजने और अच्छी चिकित्सा देखभाल के लिए नजदीकी अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने का आदेश दिया। 
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा- "मुख्यमंत्री ने फौरन राहत उपाय करने और यह सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों के समन्वय के आदेश जारी किए हैं कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं मिलें।"
देश से और खबरें
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी है। पीएमओ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलामंदा और कंटाकापल्ले खंड के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन के पटरी से उतरने के मद्देनजर स्थिति के बारे में पूछा। प्रभावित लोगों की मदद के लिए अधिकारी हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।" 
यह घटना 2 जून को ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के बहनागा बाजार स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा जाने के बाद हुई है। उस दुर्घटना में कम से कम 288 लोग मारे गए थे और 1,100 से अधिक लोग घायल हुए थे।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें