पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
जीत
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि राहुल गांधी की भारत भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की जानी चाहिए। चंपत राय ने कहा कि एक युवा देश के लिए पैदल चल रहा है और वह उनके इस कदम की सराहना करते हैं।
बता दें कि चंपत राय अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण के काम में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। चंपत राय से पहले अयोध्या में स्थित राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को शुभकामनाएं दी थी।
आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल को पत्र लिखकर कहा था कि आपकी यात्रा मंगलमय हो, पूरी हो और जो लक्ष्य आप लेकर चल रहे हैं उसमें आपको सफलता मिले। बता दें कि 9 दिनों के ब्रेक के बाद भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को फिर से शुरू हुई है।
चंपत राय ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कुछ भी गलत नहीं है, वह आरएसएस के स्वयं सेवक हैं और आरएसएस ने कभी भी भारत जोड़ो यात्रा की निंदा नहीं की। चंपत राय ने कहा कि राहुल गांधी बेहद खराब मौसम में भी लगातार चल रहे हैं और इसकी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को देश की यात्रा करनी चाहिए।
जबकि आचार्य सत्येंद्र दास ने पत्र में राहुल गांधी को संबोधित करते हुए लिखा था कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, आप देश के हित में जो भी कार्य कर रहे हैं, वही वास्तव में सर्वजन सुखाय और सर्वजन हिताय है। उन्होंने अपनी मंगलकामनाएं देते हुए राहुल गांधी को आशीर्वाद भी दिया था और कहा था कि भगवान राम की कृपा आपके ऊपर बनी रहे।
पहले राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और अब राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का राहुल गांधी की तारीफ करना निश्चित रूप से एक बड़ी बात है। बताना होगा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोर शोर से चल रहा है और बीजेपी ने कहा है कि जनवरी 2024 तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा।
आचार्य सत्येंद्र दास ने अपने पत्र में राहुल गांधी को आशीर्वाद देते हुए जय सियाराम भी लिखा है। याद दिलाना होगा कि पिछले महीने जब यह यात्रा मध्य प्रदेश में थी तो राहुल गांधी ने कहा था कि सीता और राम एक ही हैं इसलिए सही नारा है जय सियाराम-जय जय सीता राम।
उन्होंने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस के लोगों को जय श्री राम के साथ ही जय सियाराम भी कहना चाहिए।
आने वाले दिनों में भारत जोड़ो यात्रा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होते हुए पंजाब में जाना है। इस यात्रा का समापन कश्मीर में होगा।
राहुल गांधी ने बीते कुछ सालों में सॉफ्ट हिंदुत्व पर आगे बढ़कर बीजेपी और आरएसएस को घेरने की कोशिश की है। राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सभाओं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत फैला रहे हैं और उनकी यात्रा का मकसद इस नफरत को खत्म करना है।
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई जगहों पर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों में गए हैं और इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें