loader
आरोपी ललित झा ट्यूशन पढ़ाते थे

संसद सुरक्षा चूकः आरोपी ललित झा कौन है, क्या विदेश से संपर्क?

दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी ललित झा को लेकर चकराए हुए हैं। ऐसा व्यक्ति जो "शांति" के समाधान के रूप में "युद्ध" की वकालत करते हुए सोशल मीडिया पर क्रांतिकारी पोस्ट करता था। जबकि कोलकाता के जिस मोहल्ले में रहता था, वहां उसकी पहचान एक मृदुभाषी ट्यूटर के रूप में थी। कथित मास्टरमाइंड ललित झा (37) का व्यक्तित्व संसद सुरक्षा सेंध ते विरोधाभासों में एक है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के दरभंगा जिले के मूल निवासी झा (37), जो लगभग दो दशकों से कोलकाता में रह रहे हैं, ने 24 नवंबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एक कम प्रसिद्ध कवि, बिक्रम सिंह 'नारायण' का दोहा लिखा, "परम प्रिय रखिये शांति को ही, मगर युद्ध से रखिए नहीं गुरेज; वो उतना कुचला जाता है इस देश में, जो जितना अधिक करता है परहेज़।"

ताजा ख़बरें

ललित ने 5 नवंबर को एक पोस्ट में लिखा, “रोजी रोटी हक की बातें जो भी मुंह पे लाएगा, कोई भी हो निश्चय ही वो कम्युनिस्ट कहलाएगा।” झा ने 1 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीरों के साथ एक और पोस्ट डाली, जिसमें लिखा था, “एक व्यक्ति एक विचार के लिए मर सकता है। लेकिन वह विचार उनकी मृत्यु के बाद हज़ारों जिंदगियों में पैदा होगा।”

अपने प्रोफ़ाइल चित्र के रूप में स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर के साथ, ललित झा ने 26 अक्टूबर को लिखा, “भारत ए आज चाय बोमा, ओत्ताचार ओबिचर, अन्या एर बिरुद्दगे तिब्रो धोनी (भारत को बम की जरूरत है, उत्पीड़न के खिलाफ एक ऊंची आवाज।” साथ ही उन्होंने 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस और स्वतंत्रता सेनानी जतींद्रनाथ मुखर्जी (बाघा जतिन) का जन्मदिन भी मनाया।

दो दिन पहले अपलोड की गई उनकी आखिरी पोस्ट संसद में सुरक्षा उल्लंघन का एक वीडियो था जिसमें उनके साथ नारे लगा रहे थे।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ललित झा को लेकर कोलकाता में बड़ाबाजार इलाके में उनके पड़ोसी हैरान हैं। ललित वहां पिछले साल तक किराए के मकान में रहते थे। 37 वर्षीय झा बागुईआटी में किराए पर अपने पिता देबानंद झा, जो एक पुरोहित हैं, मां और छोटे भाई सोनू के साथ रहते थे। ललित के बड़े भाई शंभू झा शादीशुदा हैं और परिवार से अलग रहते हैं। ट्यूशन पढ़ाने के कारण स्थानीय ललित को "मास्टरजी" के नाम से जानते थे। लोगों ने उन्हें मृदुभाषी व्यक्ति के रूप में बताया और कहा कि इलाके में सभी प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेते थे।

ललित ने 10 दिसंबर को अपनी मकान मालकिन शेफाली सरदार को बताया था कि उनका परिवार कुछ महीनों के लिए बिहार में अपने पैतृक गांव जा रहा है, लेकिन वह कोलकाता में ही रहेंगे। उस शाम वह यह कहकर घर से निकले कि उन्हें दिल्ली में कुछ जरूरी काम है और वह कुछ दिनों में वापस आ जाएंगे।

बागुईआटी में ललित की पड़ोसी मोनिका डे ने कहा, “वे सभी लोग सज्जन व्यक्ति हैं। हमने ललित को कभी किसी बुरे व्यवहार में लिप्त नहीं देखा। लेकिन जब हमने टीवी पर उनकी तस्वीरें देखीं तो चौंक गए। पुलिस हमारा बयान दर्ज करने के लिए यहां आई थी।”

देश से और खबरें

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में क्या कहा

दिल्ली पुलिस ने हिरासत की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस अदालत को बताया कि संसद सुरक्षा उल्लंघन के मुख्य साजिशकर्ता ललित झा ने खुलासा किया कि उनका समूह देश में "अराजकता पैदा करना" चाहता था ताकि वे सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर कर सकें। इस बीच दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारियों ने कहा कि पूरा मामला योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। जांच टीम को इस कृत्य के पीछे विदेशी फंडिंग का हाथ होने का संदेह है। ललित झा ने स्वीकार किया है कि आरोपियों ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश रचने के लिए कई बार मुलाकात की। पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि यह पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जरूरत है कि क्या आरोपी का किसी दुश्मन देश या आतंकवादी संगठन से कोई संबंध था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें