loader

खड़गे ने पीएम मोदी को 'मौनी बाबा' कहा, संसद में हंगामा

संसद के जारी बजट सत्र में अडानी समूह पर सामने आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर हगांमा जारी है। विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कल मंगलवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के रिश्तों को लेकर सवाल उठाये तो आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला।  
कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि देश में नफरत फैलाने वालों पर वह चुप क्यों हैं?  खड़गे ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री के लिए 'मौनी बाबा' शब्द का प्रयोग किया। सभापति जगदीप धनखड़ ने इस पर आपत्ति जताते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे को कहा, "आप बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं, सर। आपको यह शोभा नहीं देता। कृपया इन लच्छेदार अभिव्यक्तियों का उपयोग न करें।" खड़गे की टिप्पणी के बाद राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया। खड़गे राज्यसभा के सदस्य हैं।
ताजा ख़बरें
उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने कहा था कि ‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’। अब मैं पूछना चाहता हूं कि कुछ उद्योगपतियों को 'खाने' क्यों दे रहे हैं। पीएम के सबसे करीबी दोस्तों में से एक की संपत्ति ढाई साल में 13 गुना बढ़ गई है। 2014 में 50,000 करोड़ रुपये थी और 2019 में 1 लाख करोड़ रुपये हो गई। लेकिन महज ढाई साल में 12 लाख करोड़ कैसे हो गई। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्या जादू हो गया कि उनकी संपत्ति इतनी बढ़ गई।
सभापति जगदीप धनकड़ ने कहा कि उन आरोपों पर चर्चा नहीं जा सकती जिन्हें आप साबित नहीं कर सकते। मैं सदन को सूचनाओं के प्रसार का मंच नहीं बनने दे सकता।"
भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने जो आरोप लगाया है, उसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। गोयल ने कहा, "वह ऐसे धन की बात कर रहे हैं जो शेयर बाजार की गणना है, उसकी कोई योग्यता नहीं है। इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस की ओर से यह कहना बड़ी चतुराई है कि वह आंकड़े देगी। उन्होंने कहा यह पूरी तरह से प्रधानमंत्री के खिलाफ आक्षेप से भरा हुआ है, हमरी आपत्ति इसी पर है। वे सूक्ष्म और खुले तौर पर पीएम के खिलाफ जोर दे रहे।  
खड़गे ने कहा कि गुजरात के एक किसान को 31 पैसे बकाया होने के कारण अनापत्ति प्रमाण नहीं दिया गया, लेकिन एक व्यक्ति के करोड़ों रुपये के बकाये के भुगतान को माफ कर दिया गया। इसको प्रमाणित करने की जरूरत है क्या?  
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

इंडिया गठबंधन से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें