loader

पेगासस पर सरकार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

पेगासर स्पाईवेयर पर संसद को गुमराह करने के खिलाफ कांग्रेस बजट सत्र में आईटी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। चौधरी ने पत्र में "मांग की कि पेगासस मुद्दे पर सदन को जानबूझकर गुमराह करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू किया जाए।" लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के एक दिन बाद यह पत्र भेजा है। अखबार की खबर में दावा किया गया था कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली का सौदा 2 अरब डॉलर का मुख्य हिस्सा थे।
ताजा ख़बरें

अधीर रंजन चौधरी ने लिखा, "पेगासस मुद्दे ने पिछले साल संसद के मॉनसून सत्र को हिलाकर रख दिया था और विपक्षी दलों ने इस घोटाले पर चर्चा की मांग की थी कि सरकार राजनीतिक नेताओं, पत्रकारों, जजों और सिविल सोसाइटी के कार्यकर्ताओं की जासूसी के लिए पेगासस का इस्तेमाल कर रही है।"

उन्होंने आगे कहा, "सरकार, सदन के पटल पर, हमेशा यह कहती रही कि उसका पेगासस स्पाईवेयर से कोई लेना-देना नहीं है और उसने कभी भी एनएसओ समूह से पेगासस स्पाईवेयर नहीं खरीदा।  एक शपथ पत्र में, सरकार ने कहा था, 'स्पष्ट रूप से, हम पेगासस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ किसी भी और सभी आरोपों से इनकार करते हैं'। चौधरी ने कहा - 

पेगासस की खरीद और तैनाती को लेकर सीधे तौर पर सवाल किए जाने पर मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से भी झूठ बोला।


-अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस सांसद

'द बैटल फॉर द वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल साइबरवेपन' शीर्षक वाली न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासस और एक मिसाइल सिस्टम 2017 में भारत और इजरायल के बीच 2 अरब डॉलर के सौदे के "मुख्य बिंदु" थे। रिपोर्ट में जुलाई 2017 में पीएम मोदी की इजरायल यात्रा का भी जिक्र है।

"दशकों से, भारत ने 'फिलिस्तीनी पर प्रतिबद्धता' की नीति को बनाए रखा था, और कुल मिलाकर इजरायल के साथ उसके संबंध ठंडे थे। पेगासस सौदे के दौरान ही पीएम मोदी ने 2017 में इजरायल की यात्रा की। इस दौरे में मोदी और तत्कालीन इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक समुद्र तट पर नंगे पैर एकसाथ घूमते नजर आए। 
मोदी-नेतन्याहू के रिश्तों की गर्मजोशी का यह सार्वजनिक प्रदर्शन दुनिया को दिखाने के लिए था, मीडिया ने इसकी रिपोर्टिंग बढ़ा-चढ़ा कर पेश की थी। लेकिन इसकी आड़ में पेगासस खरीदा जा रहा था।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की इस गर्मजोशी के पीछे वही दो अरब डॉलर का रक्षा सौदा था, जिसमें पेगासस स्पाईवेयर और मिसाइल प्रणाली खरीदी गई। इस रिपोर्ट और उस पर विपक्षी दलों के घेरे जाने के बावजूद पीएम मोदी शनिवार को भारत-इजरायल संबंधों की वकालत करते नजर आए। दोनों देशों के संबंधों के 30 साल पूरे होने पर शनिवार को मोदी ने एक वीडियो साझा किया था। 
देश से और खबरें
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के लिए नए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। इस पर देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि क्या अगला रक्षा सौदा 4 अरब डॉलर का होने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि शायद मोदी अब पेगासस के अपग्रेड वर्जन की मांग करेंगे।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें