ये INDIA Alliance से पूछते हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा?
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2024
मैं BJP से पूछता हूँ कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा?
2014 में मोदी ने खुद Rule बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद भाजपा नेता रिटायर हो जायेंगे।
मोदी जी अगले साल 17 September को 75 साल के हो रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूँ कि… pic.twitter.com/uCrc2ocART
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा- 'मैं आप सभी के बीच वापस आकर बहुत खुश हूं। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं पूरी ताकत से लड़ूंगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए।” उन्होंने कहा कि ''मैं बहुत मेहनत करूंगा। अगले 21 दिनों में 'तानाशाही' खत्म करने और भारत को बचाने के लिए पूरे देश में अभियान चलाऊंगा।'' केजरीवाल ने यह भी भविष्यवाणी की है कि अगर मोदी जीते तो दो महीने में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा।
ये लोग One Nation - One Leader चाहते हैं
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2024
नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान और मनोहरलाल खट्टर जैसे तमाम नेताओं की राजनीति ख़त्म की।
अब अगर ये चुनाव जीत गए तो अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। ये लोग One Nation - One Leader… pic.twitter.com/39qbkmYbuW
केजरीवाल ने कहा, ''भाजपा ने आप के शीर्ष चार नेताओं को यह सोचकर जेल भेज दिया कि पार्टी टूट जाएगी। लेकिन आप एक पार्टी नहीं है, यह एक विचार है। लेकिन वे एक विचार की हत्या नहीं कर सकते। जितना वे ख़त्म करना चाहेंगे उतना ही इसका विस्तार होगा। पीएम आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहते हैं।''
“
पीएम मोदी एक नए मिशन 'वन नेशन वन लीडर' पर हैं। प्रधानमंत्री सभी विपक्षी नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं। अगर बीजेपी आम चुनाव में दोबारा जीतती है तो कुछ ही दिनों में ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, पिनाराई विजयन और कई अन्य विपक्षी नेता जेल में होंगे।
-अरविन्द केजरीवाल, संयोजक, आम आदमी पार्टी सोर्सः आप प्रेस कॉन्फ्रेंस
अपनी राय बतायें