अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट थोड़ी ही देर में फ़ैसला सुनाने वाला है। लंबे समय से चल रहे इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच सुबह साढ़े 10 बजे फैसला सुनाएगी। फ़ैसले से पहले देश भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और धर्मगुरुओं ने भी सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Supreme Court to deliver verdict in the #Ayodhya land dispute case tomorrow. https://t.co/pC6Ri3ZhyU pic.twitter.com/H21ZG2MmSY
— ANI (@ANI) November 8, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी और सभी मंत्रियों को निर्देश दिया था कि फ़ैसले के बाद कोई ग़ैरजरूरी या भड़काऊ बयानबाज़ी नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा था कि शांति और सौहार्द्र को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा था कि मंत्री अपने संसदीय क्षेत्रों में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करें।
उत्तर प्रदेश में और ख़ासकर अयोध्या में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अयोध्या में सुरक्षा को बढ़ाते हुए अब तक 35 कंपनी पीएसी, 14 कंपनी अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की जा चुकी है। अयोध्या की ओर जाने वाले हर रास्ते पर बैरिकैड लगाये जा रहे हैं और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। अयोध्या के पड़ोसी ज़िले अंबेडकरनगर में आठ सरकारी स्कूलों को अस्थाई जेल बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
अयोध्या विवाद पर फ़ैसले से पहले उत्तर प्रदेश सहित देश भर में लोगों से अपील की गई है कि वे फ़ैसला आने के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखें। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रशासन की ओर से हिंदू-मुसलिम समुदाय के धर्मगुरुओं से यह अपील की गई है कि वे समाज में तनाव न पैदा होने दें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है। यूपी पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये हैं।पुलिस पूरी तरह चुस्त है और अयोध्या और अन्य जगहों पर ड्रोन के माध्यम से नज़र रख रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी जिलों में जिला प्रशासन ने अपील की है कि फ़ैसला चाहे जो हो लेकिन शांति कायम रहनी चाहिए।
अपनी राय बतायें