पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए वोट पड़ चुके हैं। नतीजे 11 दिसंबर को आएँगे। लेकिन 7 दिसंबर को आख़िरी वोट पड़ने के तुरंत बाद टीवी चैनलों पर एग्ज़िट पोल की बहार आ गई। इन पाँच चुनावों में बीजेपी, कांग्रेस, मिज़ो नैशनल फ़्रंट और तेलंगाना राष्ट्र समिति मुख्य खिलाड़ी हैं। बसपा, सपा, तेलुगु देशम, कम्युनिस्ट पार्टी जैसे कुछ दल साइड रोल में हैं। आख़िरी वोट के बाद एग्ज़िट पोल के उत्सव के साथ ही नतीजों के इंतज़ार का काम शुरू हो गया। तरह-तरह के बुकराती से परिपूर्ण ज्ञान का अजीर्ण आजकल दिल्ली की सड़कों, दफ़्तरों, रेस्तराओं में  डंके की चोट पर देखा जा सकता है।