एनसीईआरटी ने कुछ किताबों से महात्मा गांधी का जिक्र हटा दिया है। जब गांधी का जिक्र किताब से हट गया है तो लोग उनके हत्यारों के बारे में भी नहीं जान पाएंगे यानी गोडसे ने गांधी की हत्या की थी, उसके सिर पर सावरकर का हाथ था, ये सब तथ्य लोग भूल जाएंगे। इसीलिए चिन्तक, शिक्षक, लेखक अपूर्वानंद ने अपने साप्ताहिक कालम में लिखा है कि गांधी के हत्यारों के बारे में जानना क्यों जरूरी है। जरूर पढ़िए और देश में हो रही साजिशों को जानिएः