loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/@AsadAToor/सीटीटीवी फुटेज

कराची विवि में आत्मघाती हमले में 3 चीनी नागरिक मारे गए

पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय में आज हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम तीन चीनी नागरिक सहित 4 लोग मारे गए हैं। हमले में कई घायल भी हुए हैं। आत्मघाती हमलावर महिला थी। पाकिस्तान में प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हमला कराची विश्वविद्यालय से संबद्ध कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों को ले जा रहे एक वाहन पर हुआ। 'डॉन अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि पीड़ितों में से तीन चीनी नागरिक थे। उनकी पहचान कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के निदेशक हुआंग गुइपिंग, डिंग मुपेंग, चेन साई और स्थानीय चालक खालिद के रूप में हुई।

ताज़ा ख़बरें

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वैन तीन चीनी नागरिकों सहित व्याख्याताओं को ले जा रही थी, जो विश्वविद्यालय में पढ़ाने के बाद लौट रहे थे। ये व्याख्याता चीनी भाषा विभाग में पढ़ाते थे।

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार बलूच लिबरेशन आर्मी समूह के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने टेलीग्राम पर अंग्रेजी में प्रकाशित एक बयान में कहा, 'बलूच लिबरेशन आर्मी कराची में चीनियों पर आज के आत्म-बलिदानी हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करती है।' उन्होंने कहा कि यह हमला पहला ऐसा मिशन है जिसे एक महिला मिलिटेंट ने अंजाम दिया।

हमले के सीसीटीवी फुटेज में बुर्का पहने एक महिला कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के प्रवेश द्वार के बाहर खड़ी दिखाई दे रही है। जैसे ही वैन संस्थान के प्रवेश द्वार के पास पहुंची महिला ने खुद को उड़ा लिया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, कराची के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिक्षकों को निशाना बनाया गया। 

बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादियों द्वारा चीनी ठिकानों पर नियमित रूप से हमला किया जाता रहा है, जहाँ बीजिंग अपने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के हिस्से के रूप में बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में शामिल है।

पिछले साल जुलाई में पाकिस्तान के कराची में एक मोटरसाइकिल पर अज्ञात हमलावरों ने दो चीनी नागरिकों पर गोली चला दी थी। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा में चीनी इंजीनियरों को ले जा रही एक बस पर आईईडी हमले के दो सप्ताह बाद हुई थी। इस घटना में नौ चीनी नागरिक सहित कम से कम 13 लोग मारे गए थे।

दुनिया से और ख़बरें

पिछले साल अप्रैल में दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के क्वेटा में चीनी राजदूत की मेजबानी करने वाले एक शीर्ष होटल में एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें चार लोग मारे गए थे।

2019 में बंदूकधारियों ने एक प्रमुख सीपीईसी परियोजना से संबंध रखने वाले एक लक्जरी होटल पर धावा बोल दिया था जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए थे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें