पूर्वी यूक्रेन में जोरदार हमलों के बाद रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर बमबारी कर रही है। कीव से इस तरह की खबरें आ रही हैं कि यहां पर लगातार मिसाइलें दागी जा रही हैं। कुछ रिहायशी इमारतों में भी आग लग गई है और इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। उधर, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के कई विमानों, हेलीकॉप्टर्स और टैंकों को तबाह कर दिया है।
यूक्रेन के आंतरिक मामलों के उप मंत्री ने कहा है कि कीव के नजदीक कम से कम 6 बम धमाके हुए हैं। उन्होंने कहा है कि क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइल से ये हमले किए गए हैं।
रूस की सेना लगातार कीव की ओर बढ़ रही है और उसने कोनोटॉप शहर को पूरी तरह से घेर लिया है। कुछ शहरों में लगातार चेतावनी वाले सायरन भी बज रहे हैं।
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर कुछ और प्रतिबंध लगा दिए हैं और रूसी हमले को लेकर उन्होंने जी-7 देशों के नेताओं से भी बातचीत की है।
इस युद्ध के बीच जहां बड़ी संख्या में लोग यूक्रेन के शहरों को छोड़कर बाहर निकलने की कोशिश में हैं वहीं बहुत सारे लोगों ने अंडर ग्राउंड शेल्टर्स में शरण ली है। कीव में पूरी तरह से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलिदीमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस यूक्रेन को तबाह करना चाहता है।
कीव के अलावा भी कई और शहरों में बम धमाके हो रहे हैं।
अपनी राय बतायें