loader

पाकिस्तान में अचानक क्यों मारे जा रहे हैं लश्कर आतंकी, एक और 'खास' ढेर

कराची पुलिस के सूत्रों ने रविवार को बताया कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में से एक मुफ्ती कैसर फारूक को कराची में "अज्ञात लोगों" ने गोली मार दी। द डॉन अखबार ने मुप्ती कैसर के साथ एक और लड़के फारूक शाकिर के घायल होने की खबर दी है। चार दिनों पहले एक और लश्कर आतंकी की गुलिस्तान-ए-जौहर में शाम को सैर करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 30 वर्षीय कैसर फारूक को समानाबाद इलाके में एक "टारगेट हमले" में गोली मार दी गई। पीठ में गोली लगने से घायल फारूक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में घायल लड़का फारुक शाकिर अस्पताल में भर्ती है।
ताजा ख़बरें
फारूक की हत्या की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है। द डॉन के मुताबिक समानाबाद के थाना प्रभारी इरशाद अहमद सूमरो ने कहा कि घायलों को अब्बासी शहीद अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान फारूक की मौत हो गई। उसे पीठ में गोली लगी थी जबकि शाकिर को चेहरे पर गोली लगी थी। उन्होंने कहा कि घायल लड़का, शाकिर, उस मदरसे का छात्र था। सेंट्रल एसएसपी फैसल अब्दुल्ला चाचर ने कहा कि यह एक टारगेट हत्या प्रतीत होती है क्योंकि पीड़ितों से कुछ भी नहीं छीना गया था।

इधर पाकिस्तान में कई आतंकी मारे गए हैं और इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। अभी चार दिनों पहले एक चौंकाने वाली घटना में, कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक प्रमुख मौलवी मौलाना जियाउर रहमान को सैर के दौरान गोली मार दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोटरसाइकल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी, जिससे पाकिस्तान की आईएसआई हैरान रह गई। हालांकि पाकिस्तान में धार्मिक नेताओं से जुड़ी ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं, लेकिन इस हत्या ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
पाकिस्तान में आतंकियों की इन हत्याओं के बीच उल्लेखनीय समानता ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी, आईएसआई की नींद हराम कर दी है। कहा जा रहा है कि इन घटनाओं ने आईएसआई को एहतियाती कदम उठाने के लिए प्रेरित किया है। इन घटनाक्रमों पर करीब से नजर रखने वाले सूत्रों का कहना है कि आईएसआई ने अपनी लगभग एक दर्जन "संपत्तियों" को देश के अंदर "सेफ हाउस" में ट्रांसफर कर दिया है। लश्कर के आतंकी मौलाना लोग आईएसआई की संपत्ति के रूप में जाने जाते हैं। चूंकि पाकिस्तान में एक-एक कर लश्कर आतंकी मारे जा रहे हैं, इसलिए आईएसआई ने इन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।

लश्कर से जुड़े मौलाना जियाउर रहमान और मुफ्ती फारूक कैसर 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खास लोगों में से थे। इसी तरह लश्कर के दो और आतंकी अबु कासिम कश्मीरी की रावलकोट और कारी खुर्रम शहजाद की नजीमाबाद में इस महीने की शुरुआत में अज्ञात लोगों ने इसी अंदाज में हत्या कर दी थी। इस तरह लश्कर से सीधे जुड़े चार आतंकी पाकिस्तान में मार दिए गए।
आईएसआई को सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान में इन दोनों के मारे जाने से पहले खालिस्तान कमांडो (केसीएफ) फोर्स के प्रमुख और आतंकवादी परमजीत पंजवड़ की लाहौर में मई महीने में हत्या से लगा था। पंजवड़ भारत में बम धमाकों के लिए मोस्ट वॉन्टेड था। पंजवड़ की हत्या से आईएसआई परेशान हो गई थी।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें