पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान, चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच भारत को घेरने की नापाक साज़िश रच रहा है। ‘इंडिया टुडे’ के मुताबिक़, पाकिस्तान ने अपने सैनिकों को गिलगिट-बालटिस्तान के इलाक़े में तैनात किया है।
‘इंडिया टुडे’ ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि चीनी सेना जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए आतंकवादी संगठन अल बदर से बातचीत कर रही है। पाकिस्तान द्वारा 20 हज़ार अतिरिक्त सैनिकों को उत्तरी लद्दाख के इलाक़े में तैनात करने की बात भी कही गई है।
चीन ने भी एलएसी पर 20 हज़ार सैनिक तैनात कर दिए हैं और सीमा से क़रीब एक हज़ार किलोमीटर दूर शिनजियांग में एक डिवीजन यानी 10-12 हज़ार सैनिकों को अलर्ट मोड में रखा है।
‘इंडिया टुडे’ ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई चीन के उकसाने पर भारत में आतंकवादियों को भेज रही है। ख़बर में कहा गया है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हमले की कोशिश कर सकता है।
बौखलाया हुआ है पाकिस्तान
हाल के दिनों में सुरक्षा बलों ने कश्मीर में बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक सफेद रंग की सेंट्रो कार में विस्फोटक मिला था। इस घटना के बारे में जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा था कि पाकिस्तान समर्थित हिज़बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मिलकर कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की साज़िश रच रहे हैं।
पंजाब का माहौल ख़राब करने की कोशिश
दूसरी ओर, कश्मीर में आतंकवाद जारी रखने और फैलाने के लिए पाकिस्तान पंजाब को रास्ता बना रहा है। हाल ही में पठानकोट में पुलिस द्वारा आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी की गई है। ये दोनों कश्मीर के रहने वाले हैं और ट्रक में असलहा रखकर अमृतसर से कश्मीर ले जा रहे थे। इस घटना पर पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा था कि पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई पंजाब और कश्मीर में हथियारों की खेप की तस्करी और आतंकवादियों की घुसपैठ करवा रही है।
पाकिस्तान का दोस्त चीन
चीन कई मौक़ों पर कह चुका है कि वह हर स्थिति में पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा। वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी कई बार पाकिस्तान का साथ दे चुका है। भारत की अमेरिका के साथ बढ़ती नजदीकी और भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने और अक्साई चिन को वापस लेने की बात कहने से वह चिढ़ा हुआ है। वह चाहता है कि भारत अमेरिका से दूर रहे और ख़ुद को अमेरिका से बड़ी सुपर पावर के रूप में स्थापित करना चाहता है।
बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान ने लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। वह इसी ताक में है कि मौक़ा मिलने पर भारत पर हमला कर सके।
अपनी राय बतायें