loader
इमरान खान समर्थकों की रैली के दौरान भारी हिंसा हुई। अभी तक पांच लोग मारे जा चुके हैं।

पाकिस्तान में इमरान समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान भारी हिंसा, 5 मारे गए

पाकिस्तान सरकार ने हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है। सोमवार रात से अभी तक कम से कम चार सुरक्षाकर्मी और एक प्रदर्शनकारी भयावह हिंसा में मारे जा चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने पहले रैली करने की कोशिश की। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने राजधानी इस्लामाबाद की ओर मार्च किया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन प्रदर्शनकारी बढ़ते चले गए। इसके बाद सेना को गोली मारने के आदेश दिए गए।

Pakistan: Heavy violence during rally of Imran supporters in Islamabad, 5 killed - Satya Hindi

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने इमरान समर्थकों के राष्ट्रव्यापी आंदोलन को कुचलने की पूरी कोशिश की लेकिन रोकने की कोशिशों को चकमा देते हुए सोमवार देर रात प्रदर्शनकारी राजधानी इस्लामाबाद में दाखिल हो गए। इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में विरोध मार्च रविवार को शुरू हुआ था और मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंच गया। प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद में कई महत्वपूर्ण इमारतों के करीब डी-चौक तक अपना मार्च फिर से शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार डॉन ने खबर दी है कि प्रशासन झुक गया है और प्रदर्शनकारियों को ऐसी जगह उपलब्ध कराने की पेशकश कर रहा है, जहां वे प्रदर्शन कर सकते हैं। इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक दोनों पक्षों में बातचीत जारी थी।

ताजा ख़बरें

पाकिस्तानी अंग्रेजी दैनिक द नेशन के अनुसार, चार पैराट्रूपर्स "शहीद" हो गए और अनुच्छेद 245 के तहत सेना को तैनात किया गया है। सेना से कहा गया है कि वो हिंसा करने वालों को "देखते ही गोली मार दे।" सोशल मीडिया पर वीडियो में इमरान खान के समर्थकों को भारी सुरक्षा तैनाती के बीच गैस मास्क और सुरक्षात्मक चश्मे पहने हुए मार्च करते हुए दिखाया गया, जिससे इस्लामाबाद और अन्य शहरों के बीच यात्रा लगभग असंभव हो गई। पंजाब प्रांत में प्रमुख ग्रैंड ट्रंक रोड राजमार्ग के किनारे के इलाकों से एम्बुलेंस और कारों को वापस लौटते देखा गया, जहां सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए शिपिंग कंटेनरों का इस्तेमाल किया गया था।

इमरान की पार्टी पीटीआई ने घायल प्रदर्शनकारियों के कई वीडियो और तस्वीरें साझा कीं और मंगलवार को एक पोस्ट पुनः साझा किया जिसमें दावा किया गया कि "सरकार प्रदर्शनकारियों पर विमानों से रसायनों की बौछार कर रही है।" ऑनलाइन  वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारियों को कंटेनरों को हटाने के लिए भारी मशीनरी चलाते हुए दिखाया गया है। एपी ने पीटीआई के वरिष्ठ नेता कामरान बंगश के हवाले से कहा, "हम दृढ़ हैं और हम इस्लामाबाद पहुंचेंगे, हालांकि पुलिस हमारे मार्च को रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है।"

बंगश ने यह भी कहा कि खान की पत्नी बुशरा बीबी, जो हाल ही में भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत पर रिहा हुई हैं, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के साथ मार्च का नेतृत्व करेंगी, जहां खान की पार्टी सत्ता में बनी हुई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा कारणों से इस्लामाबाद में सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। मोबाइल फोन सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया और साथ ही पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। 

इससे पहले सोमवार को, इस्लामाबाद से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) दूर, इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी, सिर से पैर तक सफेद बुर्का पहने हुए, एक ट्रक में बैठकर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए देखी गईं। उन्होंने आज़ादी का नारा लगाया और फिर कहा "अल्लाह हू अकबर" और चली गईं।

दुनिया से और खबरें

पूर्व क्रिकेट स्टार इमरान खान एक साल से अधिक समय से जेल में हैं और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में अपने समय से संबंधित 150 से अधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। ये मामले भ्रष्टाचार से लेकर हिंसा भड़काने और सत्ता के दुरुपयोग तक के हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें