भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की मुलाकात के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान आया है। उनका कहना है कि भारत से बातचीत करने और निज्जर मुद्दा उठाने में अमेरिका हमारे साथ है। जबकि अमेरिका गहन चिन्ता जताने के बाद भारत से जांच में सहयोग के लिए कह रहा है। भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री मीडिया के सामने गुरुवार को चुप रहे।