बांग्लादेश में हालात सुधर नहीं रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया और चीफ जस्टिस से दोपहर 1 बजे तक इस्तीफा देने को कहा। चीफ जस्टिस ने फौरन इस्तीफा दे दिया। बांग्लादेश में अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा जारी है। लेकिन वहां जिस तरह कट्टरपंथी तमाम सरकारी संस्थाओं, बिल्डिंगों को निशाना बना रहे हैं, वो चिन्ता का विषय है। दूसरी तरफ बांग्लादेश-भारत सीमा पर काफी लोग जमा हैं जो भारत में प्रवेश करना चाहते हैं लेकिन बीएसएफ वहां उनकी कोशिश को नाकाम कर रही है।