loader

श्रीलंका के बाद अब इराक़ की संसद में क्यों हुआ बवाल?

इराक़ में कुछ श्रीलंका जैसे ही हालात तब बने जब बुधवार को सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी राजधानी बगदाद में स्थित संसद के अंदर घुस गए। ये प्रदर्शनकारी इराक़ के प्रभावशाली शिया आयतुल्लाह मोक्तदा अल सद्र के समर्थक थे। 

इराक़ की संसद के अंदर से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनसे कुछ दिन पहले श्रीलंका में जो हालात बने थे उसकी याद ताजा हो उठती है।

श्रीलंका में लोग दूसरी वजह से परेशान थे। वहां पर लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल, बिजली-पानी, दवाइयां, मिट्टी का तेल, खाने-पीने की चीजें लोगों को नहीं मिल पा रही थीं। महंगाई आसमान पर थी और इस वजह से लोग वहां की हुकूमत के खिलाफ सड़क पर उतर आए थे और अंत में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को देश छोड़कर भागना पड़ा था। 

ताज़ा ख़बरें

लेकिन इराक़ में वजह दूसरी है। आयतुल्लाह सद्र के समर्थक प्रदर्शनकारियों की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि ईरान समर्थित शिया पार्टियों और उनके सहयोगियों के नेतृत्व वाले गठबंधन ने प्रधानमंत्री पद के लिए मोहम्मद अल-सुदानी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

आयतुल्लाह सद्र और उनके समर्थक इसलिए मोहम्मद-अल-सुदानी का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि सुदानी ईरान के बेहद करीबी हैं।
हालांकि जब प्रदर्शनकारी संसद में घुसे तो इस दौरान संसद में कोई भी सांसद मौजूद नहीं था और सुरक्षाबलों के जवान ही थे। 

प्रदर्शनकारी संसद के भीतर टेबल पर बैठ गए, उन्होंने कुर्सियों पर धमाचौकड़ी की और इराक़ी झंडे लहराए। बता दें कि इराक़ में पिछले 10 महीने से राजनीतिक संघर्ष चल रहा है।

ताकत दिखाने की कोशिश 

बीते साल अक्टूबर में हुए चुनाव के बाद यह सबसे बड़ा प्रदर्शन है और इस प्रदर्शन के जरिए आयतुल्लाह सद्र ने अपने राजनीतिक विरोधियों को अपनी ताकत दिखाई है। इससे पहले जुलाई में भी ऐसा ही एक प्रदर्शन हुआ था। 

Muqtada al Sadr supporters storm parliament in Baghdad  - Satya Hindi
शिया आयतुल्लाह मोक्तदा अल सद्र।

राजनीतिक गतिरोध

इराक़ में राजनीतिक दलों के बीच चल रही उठापटक की वजह से नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है।। आयतुल्लाह सद्र चाहते हैं कि इराक़ के आंतरिक मामलों में अमेरिका और ईरान का प्रभाव पूरी तरह खत्म हो। आयतुल्लाह सद्र अपने राजनीतिक विरोधियों के साथ मिलकर सरकार बनाने को तैयार नहीं हैं और इस वजह से भी नई सरकार के गठन का काम रुका हुआ है। अक्टूबर में हुए चुनाव में आयतुल्लाह सद्र के राजनीतिक दल को 329 सदस्यों वाली संसद में सबसे ज्यादा 74 सीटें मिली थीं। 

इससे पहले भी इराक़ में साल 2010 में लंबा राजनीतिक गतिरोध चला था और तब 289 दिन तक नई सरकार का गठन नहीं हो सका था। 

दुनिया से और खबरें

प्रदर्शन के बाद आयतुल्लाह सद्र ने एक ट्वीट कर अपने समर्थकों से घर लौट जाने के लिए कहा। साल 2016 में भी उनके समर्थकों ने ऐसा ही एक जोरदार प्रदर्शन किया था और तब भी वह देश की संसद में घुस गए थे और राजनीतिक सुधारों की मांग की थी। 

संयुक्त राष्ट्र ने भी इस प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि प्रदर्शन जरूरी हैं लेकिन यह कानून के मुताबिक और शांतिपूर्ण होने चाहिए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें