कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दुनिया के साथ ही भारत में भी चिंता बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इसे लेकर एक अहम बैठक ली है। इसमें कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर बने हालात और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गई है।
WHO ने इस वैरिएंट को ओमिक्रॉन नाम दिया है। दक्षिण अफ्रीका के बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बोत्सवाना, हांगकांग, इजराइल और बेल्जियम में भी मिल चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने अफ़सरों को सलाह दी है कि वे अंतराष्ट्रीय उड़ान को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने के लिए बनाई गई योजना की समीक्षा करें। बता दें कि भारत सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने का फ़ैसला किया है। लेकिन इस नए वैरिएंट के ख़तरे को देखते हुए 14 देशों के साथ हवाई सेवाएं सीमित भी कर दी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले लोगों पर नज़र रखने की ज़रूरत है और उनके कोरोना टेस्ट भी किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन देशों से इस नए वैरिएंट के आने का ख़तरा है, वहां से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
प्रधानमंत्री ने वायरस को रोकने के लिए उठाए जाने वाले क़दमों की सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाना चाहिए।
बैठक में कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव, कोविड टास्क फ़ोर्स के प्रमुख भी मौजूद रहे।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शनिवार को कहा है कि दक्षिण अफ्रीका से विमान के जरिये मुंबई आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भेजा जाएगा।
केजरीवाल ने की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि जिन देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले मिले हैं, उन देशों से आने वाली उड़ानों को रोक दिया जाए। केजरीवाल ने कहा है कि बहुत मुश्किलों के बाद हमारा देश कोरोना से निकल पाया है और हमें इस नए वैरिएंट को भारत में पहुंचने से रोकने के लिए सारे ज़रूरी क़दम उठाने चाहिए।इस नए वैरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि यह अपने आपको कई बार बदल सकता है। यह वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मिला था।
दक्षिण अफ्रीका की सरकार का कहना है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ यह नया वैरिएंट ज़्यादा संक्रामक है। लेकिन कई देशों की ओर से विमान सेवाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने को उसने ग़लत बताया है। ब्रिटेन, जर्मनी, इजरायल और इटली ने भी दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।
भारत में अभी कोई मामला नहीं
हालांकि भारत में इसका कोई मामला अभी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ जगहों पर संक्रमण तेज़ी से फैला है। इनमें कर्नाटक के धारवाड़ में स्थित एसडीएम मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। यहां एक फ्रेशर पार्टी हुई थी, जिसके बाद कॉलेज के स्टूडेंट और स्टाफ़ में से 182 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह देहरादून में 11 आईएफ़एस अफ़सर और छह अन्य लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
अपनी राय बतायें