loader

इसराइली हमले में हमास प्रमुख याह्या सिनवार मारे गए

हमास प्रमुख याह्या सिनवार मारे गए। इसरायल के विदेश मंत्री इसराइल कैट्ज ने पुष्टि की है कि प्रारंभिक डीएनए जाँच के अनुसार 7 अक्टूबर को इसराइल पर हमले का आदेश देने वाले हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत हो गई है। कैट्ज ने एक बयान में कहा, '7 अक्टूबर के नरसंहार और अत्याचारों के लिए जिम्मेदार सामूहिक हत्यारा याह्या सिनवार को आज आईडीएफ सैनिकों ने मार गिराया।' इससे पहले इसराइली सेना आईडीएफ़ ने कहा था कि वह इस संभावना की जांच कर रही है कि क्या उसने हमास नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है। सिनवार कथित तौर पर 7 अक्टूबर को इसराइल पर हुए विनाशकारी हमले के मास्टरमाइंड में से एक थे। इसके बाद ही ग़ज़ा में युद्ध छिड़ा।

इसराइल ने एक हमले में कई 'आतंकवादियों' को मार गिराया है। इसी को लेकर पहले आईडीएफ़ ने एक ट्वीट में कहा था, 'ग़ज़ा में आईडीएफ ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया। आईडीएफ और आईएसए इस संभावना की जांच कर रहे हैं कि आतंकवादियों में से एक याह्या सिनवार था। इस समय आतंकवादियों की पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकती। जिस इमारत में आतंकवादियों को मारा गया, वहां बंधकों की मौजूदगी के कोई संकेत नहीं मिले। इलाक़े में काम कर रहे सुरक्षा बल आवश्यक सावधानी के साथ काम करना जारी रखे हुए हैं।'

इस दावे को लेकर अभी तक हमास की ओर से कुछ भी बयान नहीं जारी किया गया है। इस बीच, मामले की जानकारी रखने वाले दो अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया था कि इसराइल के सुरक्षा कैबिनेट के सदस्यों को बताया गया है कि सिनवार के मरने की बहुत संभावना है। इसराइल के दो प्रसारकों, केएएन और एन12 न्यूज़ ने भी इसराइली अधिकारियों के हवाले से कहा कि सिनवार की मौत हो गई है। हालाँकि, भारतीय समय अनुसार गुरुवार देर रात को इसराइल की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई।

सिनवार की मौत की पुष्टि से हमास और क्षेत्र में व्यापक भू-राजनीतिक बदलाव होगा और इसका दोनों पर काफ़ी ज़्यादा प्रभाव पड़ेगा। यह इसराइली सेना और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला होगा।

ताज़ा ख़बरें
पहले अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार इसराइली मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था  कि लड़ाके की पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण के लिए शव को यरुशलम ले जाया गया।

रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका और इसराइल के साथ समन्वय में भारी मात्रा में संसाधन लगाए गए ताकि याह्या सिनवार को पकड़ा जा सके। 

अभी कुछ दिन पहले वाशिंगटन में जब पत्रकारों ने पूछा, तो राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि सिनवार ही रुके हुए युद्धविराम वार्ता का कारण है। उन्होंने कहा था कि युद्धविराम प्रयासों के बारे में अभी कोई चर्चा नहीं हो रही है, और ऐसा इसलिए है, क्योंकि अमेरिका की नज़र में सिनवार की चर्चाओं में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा था कि अमेरिका अभी भी युद्धविराम समझौतों को बंदियों को घर वापस लाने का सबसे अच्छा तरीका मानता है।

दुनिया से और ख़बरें

नेतन्याहू ने सिनवार पर युद्धविराम वार्ता को विफल करने का भी आरोप लगाया है। इसराइल के घोषित 'युद्ध लक्ष्यों' में से एक सिनवार को खत्म करना था। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार सिनवार का नाम लिया है। 

बता दें कि सिनवार को 7 अक्टूबर के हमलों के मुख्य योजनाकारों में माना जाता है। 7 अक्टूबर को नरसंहार में 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसमें इसराइली और अन्य राष्ट्रीयताएं भी शामिल थीं। 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था, जिनमें से 101 ग़ज़ा में ही रह गए हैं। 101 बंधकों में से आईडीएफ़ ने पुष्टि की है कि 48 लोग कैद में ही मारे गए।

हमास के नेतृत्व वाले हमले के परिणामस्वरूप इसराइल ने भी भयंकर प्रतिक्रिया की, जिसके कारण इस क्षेत्र में 42000 से अधिक लोग मारे गए। इसराइली हमलों के बाद भयंकर मानवीय तबाही हुई तथा बमबारी वाले क्षेत्र का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें