इज़राइल-हमास के बीच संघर्षविराम शुक्रवार को शुरू हो रहा है। स्थानीय समय के अनुसार इज़राइल की ओर से सुबह सात बजे से युद्ध को अगले चार दिनों के लिए रोक दिया जाएगा। इसके क़रीब नौ घंटे बाद 13 बंधकों को रिहा किया जाएगा।
क़तर में मध्यस्थों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 13 इजराइली महिलाओं और बच्चे बंधकों को रिहा किया जाएगा। टाइम्स ऑफ़ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की कि इज़राइल को उन अपहृत लोगों के नामों की शुरुआती सूची मिली है, जिनके रिहा होने की उम्मीद है। शुक्रवार को लौटने वाले लोगों के परिवारों को बताया जा रहा है। इसके साथ ही उन लोगों के रिश्तेदारों को भी अपडेट किया गया जिनके नाम सामने नहीं आए।
हमास की सैन्य शाखा ने भी कहा है कि संघर्षविराम शुक्रवार सुबह से प्रभावी होगा और चार दिनों तक चलेगा। चार दिनों में 50 बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा। इज़ एड-दीन अल-कसम ब्रिगेड ने इज़राइल से जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि जेल में बंद तीन फिलिस्तीनी दोषी कैदियों को प्रत्येक इजराइली बंधक के बदले में रिहा किया जाएगा। इस तरह 50 बंधकों के बदले कुल 150 फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। ये सभी कैदी महिलाएँ या नाबालिग हैं।
पहले यह माना गया था कि संघर्षविराम इज़राइली बंधकों के पहले बैच की रिहाई के बाद ही शुरू होगा। लेकिन ऐसा नहीं है और पहले संघर्षविराम ही शुरू हो रहा है।
हमास ने कहा है कि इजराइल के साथ कतर की मध्यस्थता वाले बंधक समझौते के अलावा, हमास और थाई सरकार के बीच ईरानी मध्यस्थता के बाद वह ग़ज़ा में बंधक बनाए गए 23 थाई बंधकों को भी बिना किसी शर्त के रिहा करेगा।
शिन बेट सुरक्षा एजेंसी, सैन्य खुफिया निदेशालय और नौसेना द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के बाद हवाई हमला किया गया।
टाइम्स ऑफ इज़राइल ने एक फिलिस्तीनी डॉक्टर के हवाले से बताया है कि ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल पर इजराइली हमले के दौरान कम से कम 27 लोग मारे गए, जबकि 93 अन्य घायल हो गए। इस हमले में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित एक स्कूल को निशाना बनाया गया जहाँ हजारों विस्थापित फिलिस्तीनी जबालिया में शरण लिए हुए हैं।
अपनी राय बतायें